नई दिल्ली: अपेक्स बैंक (एमपी राज्य सहकारी बैंक मर्यादित) ने ऑफिसर ग्रेड के 29 पदों पर भर्तियां निकाली है.  सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2021 तय की गई है. चयनित उम्मीदवारों को एपेक्स बैंक हेड ऑफिस के साथ-साथ इसकी शाखाओं और एपेक्स बैंक अधिकारियों के ट्रेनिंग कॉलेज में और उसी के साथ मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में नियु​क्त किया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Army TES 45 2021: आर्मी टेक्निकल इंट्री भर्ती के लिए नोटिस जारी, 12वीं पास 1 फरवरी से करें आवेदन


तय की गई जरूरी तारीखें
आवेदन की अंतिम तारीख : 31 जनवरी 2021
प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख - परीक्षा से लगभग 7 दिन पहले
प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट - परीक्षा से 3 दिन बाद आएगा
मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख - परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पहले
ऑनलाइन परिणाम घोषित होने की तारीख - मुख्य परीक्षा से 10 दिन बाद


अभ्यार्थी कैसें करें आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी एपेक्स बैंक की वेबसाइट www.apexbank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


कुल पदों की संख्या
अपेक्स बैंक में कुल 29 भर्तियां होनी है.


किन पदों पर कितनी नियुक्ति
डिप्टी जनरल मैनेजर (एसएम- I) - 02
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एसएम- II) - 03
मैनेजर एकाउंट्स (MM-I) - 01
मैनेजर लॉ (MM-I) - 01
मैनेजर आईटी (MM-I) - 01
डिप्टी मैनेजर HRMD (MM-II) - 01
डिप्टी मैनेजर मार्केटिंग (MM-II) - 01
डिप्टी मैनेजर क्रेडिट (MM-II) - 01
डिप्टी मैनेजर कांस्ट/मेंटेनेंस (एमएम- II) - 01
डिप्टी मैनेजर फाइनेंस (MM-II) - 01
डिप्टी मैनेजर अकाउंट (MM-II) - 01
डिप्टी मैनेजर एग्रीकल्चर (MM-II) - 01
असिस्टेंट मैनेजर एचआरएमडी (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर मार्केटिंग (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर ऑडिट (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर एग्रीकल्चर (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर कांस्ट/मेंटेनेंस (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर इंश्योरेंस (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर आईटी (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर डेटा एनालिस्ट (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर नेटवर्किंग (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर प्रोग्रामर (जेएम- I) - 02
असिस्टेंट मैनेजर साइबर सिक्योरिटी (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर रिस्क मैनेजमेंट (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर सिक्योरिटी (जेएम- I) - 01


शैक्षिक योग्यता क्या है
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है, वह पूरा नोटिफिकेशन को ध्यान से देख लें उसमें अलग अलग पदों के लिए अलग अलग शैक्षिक योग्यताएं निर्धारित की गई है.


पदों पर आयु सीमा
सीनियर मैनेजमेंट I और II के लिए -  18 से 50 वर्ष 
मिडिल मैनेजमेंट I और II के लिए - 18 से 40 वर्ष
जूनियर मैनेजमेंट I के लिए - 18 से 35 वर्ष


पदों के अनुसार कितना वेतन
वरिष्ठ प्रबंधन- I (DGM)- 91780-130060, कुल वेतन 120739/- प्रति माह रुपये
वरिष्ठ प्रबंधन- II (AGM) - 83350-119310, कुल वेतन 110716/- प्रति माह रुपये
मध्य प्रबंधन- I (प्रबंधक) - 77150-112430, कुल वेतन 103345/- प्रति माह रुपये
मध्य प्रबंधन- II (Dy.Manager) - वेतनमान 66700-99590, कुल वेतन 90126/- प्रति माह
जूनियर प्रबंधन- I (Asstt.Manager) वेतनमान 53550-90830 कुल वेतन 73205/- प्रति माह


CISF/CRPF Recruitment 2021: हजारों पदों पर जल्द होंगी भर्तियां, 10वीं/12वीं पास कर सकेंगे आवेदन


परीक्षा आवेदन शुल्क
Gnl/ obc / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार -1200 /- रुपये
sc / st/ पीएच उम्मीदवार - 900 / - रुपये


WATCH LIVE TV