मध्य प्रदेश में ``Tandav`` के मेकर्स पर दर्ज होगा केस, वेब सीरीज पर लग सकता है बैन
सैफ अली खान की वेब सीरीज `तांडव` को लेकर दो दिन से मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर सहित कई शहरों में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर पोस्टर जला रहे है.
भोपाल: देश भर में अपने कंटेंट का तांडव मचा रही अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज 'तांडव' के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार ने केस दर्ज करने का ऐलान कर दिया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए मंगलवार को कहा कि प्रदेश में 'तांडव' के टेलीकास्ट पर भी प्रतिबंध लगाने का विचार किया जा सकता है.
संबल योजना के हितग्राहियों को CM शिवराज की सौगात, 224 करोड़ रुपए की राशि खातों में ट्रांसफर
हिंदू देवी देवता पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं
बता दें कि सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर दो दिन से मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर सहित कई शहरों में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर पोस्टर जला रहे है. इधर मंगलवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. उन्होंने वेब सीरीज बनाने वालों के खिलाफ केस दर्ज कराने का ऐलान करते हुए कहा- केंद्र से वेब सीरीज पर नीति बनाने की मांग की जा रही है.
मुख्यमंत्री भी भड़के
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तांडव वेब सीरीज पर बैन लगाने की मांग की है. सोमवार को उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की थी और तांडव पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग भी की थी. शिवराज ने जावड़ेकर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सेंसर लगाने की जरूरत भी बताई. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था हमारी आस्था पर चोट करने का अधिकार किसी को नहीं है.
मोदी सरकार का बड़ा फैसला- पराक्रम दिवस के रूप में जाना जाएगा नेता जी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन
तांडव के निर्देशक ने मांगी माफी
तांडव पर जारी विवाद के बीच वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने माफी मांग ली है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से उन्होंने एक माफीनामा भी शेयर किया है. जिसमे लिखा है, 'किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना हमारा उद्देश्य नहीं था. लेकिन, अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हैं तो इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं.
WATCH LIVE TV