किसानों के बुढ़ापे का सहारा बनी यह योजना, हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए, जानें कैसे?
पीएम किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए देश के वे सभी किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिनकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष है.
नई दिल्ली. किसानों के हित के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कई योजनाएं चला रही है. जिसका सीधा फायदा देश के करोड़ों किसानों को हो रहा है. इन्हीं योजनाओं में एक है पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Maan Dhan Scheme). इस योजना के तहत किसानों को भी हर महीने सरकारी नौकरी करने वालों की तरह पेंशन दी जाती है.
खुशखबरी! MP में 1 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, सरकार करने जा रही यह काम
इस उम्र के किसान कर सकते हैं आवेदन
पीएम किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए देश के वे सभी किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिनकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष है. इस पेंशन कोष का प्रबंधन भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से किया जा रहा है. अधिक जानकारी किसान एलआईसी एजेंट से प्राप्त कर सकते हैं.
हर महीने मिलती है 3000 रुपए पेंशन
पीएम किसान मानधन योजना के तहत 60 उम्र के बाद किसानों को हर महीने 3000 रुपए से 36000 रुपए तक दिए जाते हैं. हालांकि इसके लिए मंथली अंशदान करने पर 60 की उम्र के बाद 3000 रुपये महीने या 36000 रुपये सालाना पेंशन मिलती है. हालांकि इसके लिए किसानों को 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक मंथली जमा करना होता है.
CM की कार्रवाई: मुरैना शराब कांड में कलेक्टर-SP पर गिरी गाज, SDOP सस्पेंड
क्या है यह योजना?
किसान पेंशन योजना में 18 से 40 वर्ष तक की उम्र वाले किसान लाभ ले सकते हैं. हालांकि ऐसे किसानों के पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा की जमीन नहीं होनी चाहिए. योजना के तहत किसानों को 20 साल और अधिकतम 40 साल तक करीब 55 रुपये से 200 रुपये तक जमा करना होता है. इस योजना के अंतर्गत जितना योगदान किसान का होगा, उसी के बराबर योगदान सरकार भी करेगी. अगर पीएम किसान अकाउंट में आपका योगदान 55 रुपये है तो सरकार भी 55 रुपये का योगदान करेगी.
ऐसे करें खुद का रजिस्ट्रेशन
योजना का लाभ लेने के लिए किसानों नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इस दौरान किसानों को आधार कार्ड के साथ खसरा खतौनी की एक फोटो स्टेट कॉपी जमा करनी होती है. साथ ही किसान की 2 पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक की पासबुक की भी लगेगी. रजिस्ट्रेशन के दौरान किसान को पेंशन यूनिक नंबर और पेंशन कार्ड बना दिया जाएगा. इसके लिए अलग से कोई फीस नहीं लगती.
अगर आपके शरीर पर है इस जगह तिल, तो जानिए क्या है इसका मतलब
सिर्फ चाय के सहारे 33 वर्षों से जिंदा है ये महिला, लोगों ने नाम रखा ''चाय वाली चाची", जानिए वजह
WATCH LIVE TV-