चंदन चोरों का प्रशासन को चैलेंजः मंत्रियों के बाद IAS-IPS के घर कर रहे चोरी
चंदन चोर लगातार प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने मंत्री गोपाल भार्गव के यहां से चंदन की लकड़ी चुराई थी.
भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी में इन दिनों चंदन चोरों की सक्रियता बढ़ गई है. भोपाल के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले 74 बंगलों में चोरी करने के बाद अब चार इमली क्षेत्र में भी चंदन चोरी की घटनाएं हुई हैं. इस इलाके में मंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक सहित आईपीएस और आईएएस के बंगले हैं. चोरों की इस करतूत के बाद प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है.
यह भी पढ़ेंः- जिला कार्यालय के सामने युवक ने शुरू की भूख हड़ताल, इलाज नहीं मिलने से है परेशान
आईपीएस मकरंद देउस्कर के यहां की चोरी
चोरों ने बीते 11 दिसंबर को पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले से चंदन की चोरी की थी. चार इमली इलाके में स्थित आईपीएस मकरंद देउस्कर के घर के सामने भी चंदन के पेड़ लगे हैं. अब चोर वहां से पेड़ों को काटकर लकड़ी अपने साथ ले गए है. आईपीएस-आईएएस के बंगलों वाले इन इलाकों में 24 घंटे पुलिस की सुरक्षा रहती है.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
पिछली बार जब चोरों ने सेंध की थी, तब पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और वर्तमान मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले के अंदर लगे चंदन के पेड़ों को काटकर लकड़ी ले गए थे. उस वक्त हुई एफआईआर के लगभग 6 दिनों बाद चोरों ने एक बार फिर अधिकारियों के इलाके में सेंध लगाई है. बावजूद उसके प्रशासन चोरों को पकड़ने में नाकाम रहा है.
यह भी पढ़ेंः- रायपुर CM office में 1 घंटे चली कैबिनेट की बैठक, 15 पॉइंट में जानें मीटिंग के अहम फैसले
यह भी पढ़ेंः- रामधुन के साथ निकली बंदर की अंतिम यात्रा, ग्रामीणों ने बेटे की तरह दी अंतिम विदाई
यह भी पढ़ेंः- 'वाशिंग मशीन' से आया पति-पत्नी के रिश्तों में मैल, काउंसलिंग के बाद हुआ साफ
यह भी पढ़ेंः- MP के इस जिले में मटर के दामों में हुआ इजाफा, खिल उठे किसानों के चेहरे
WATCH LIVE TV