नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते मंगलवार को ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस समय भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने घर भी पहुंच चुके हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्यारे मियां केसः नाबालिग की मौत के बाद SIT ने दर्ज किए बच्चियों के बयान, जानें पूरा मामला


इस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम की घातक गेदबाजी से कई भारतीय खिलाड़ी घायल हो गए थे. उन्हीं में भारतीय टीम के लिए नई दीवार बनकर उभरे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी शामिल हैं. चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान शरीर में गेद से चोट लगने के बाद वह घायल हो गए थे. यह दृश्य घर पर टीवी देख रहे उनके परिवार के लिए डराने वाला था. उनकी पत्नी पूजा रोती थीं, लेकिन पूजारा की 2 वर्षीय बेटी आदिति के पास दर्द को दूर करने का अनोखा उपाय था.


चेतेश्वर पुजारा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी ने कहा कि, " पापा जब घर आएंगे तो मैं उनको वहां-वहां किस करूंगी, जहां-जहां उनको चोट लगी है. इससे वह ठीक हो जाएंगे.''


JEE Main स्कोर के जरिए भारतीय नौसेना में शामिल होने का सुनहरा मौका, यहां देखें डिटेल्स


चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि, "यह वही है जो मैं उसके साथ करता हूं, जब वह खेलते समय गिर जाती है तो मैं उसे किस करता हूं. इसलिए मेरी बेटी को लगता है कि किस करने से घाव भरे जाते हैं. यही कारण है जब उसने टीवी पर मुझे बॉल लगते देखा तो कहने लगी.  


आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा को इस दौरान कम से कम आधा दर्जन गेंद लगी थी. दूसरी पारी के दौरान उन्होंने कम से कम पांच घंटे बल्लेबाजी की थी. इस दौरान उन्हें चोट भी लगी, बावजूद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेदबाजों को भारतीय टीम पर हावी नहीं होने दिया. 


JEE Mains Exam 2021: 27 जनवरी से जेईई मेन के लिए ओपन होगी करेक्शन विंडो


मिलिए ''26 जनवरी'' से... पिता ने अनूठा नाम रखा तो ढेरों दिक्कतों के बाद भी नहीं बदला...


WATCH LIVE TV-