युवक का कलेक्टर को पत्र- चोरी, लूट, हत्याएं करूंगा और सरकार होगी जिम्मेदार, क्योंकि मैं हूं बेरोजगार
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक बेरोजगार युवक ने जिला कलेक्ट्रेट में ऐसा आवेदन कर दिया जो चर्चा का विषय बन गया है. आप सोच रहे होंगे कि बेरोजगार द्वारा कलेक्टर के पास आवेदन करने में ऐसा क्या अजीबोगरीब हो गया कि चर्चा होने लगी.
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक बेरोजगार युवक ने जिला कलेक्ट्रेट में ऐसा आवेदन कर दिया जो चर्चा का विषय बन गया है. आप सोच रहे होंगे कि बेरोजगार द्वारा कलेक्टर के पास आवेदन करने में ऐसा क्या अजीबोगरीब हो गया कि चर्चा होने लगी. दरअसल, बात ही ऐसी है कि चर्चा होगी क्योंकि युवक ने अपनी बेरोजगारी का हवाला देते हुए कलेक्टर को आवेदन लिख आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की अनुमति मांगी है.
मध्य प्रदेश के इस कांस्टेबल को साल में 2 दिन आला पुलिस अधिकारी करते हैं सैल्यूट, जानें क्यों
10वीं और आईटीआई करने के बाद बेरोजगार है युवक
लवकुश नगर क्षेत्र के अटकोहा में रहने वाले हर्ष गोस्वामी ने कलेक्टर को लिखित में आवेदन दिया है. हर्ष ने लिखा है कि वह 10वीं पास है. आईटीआई भी कर चुका है. लेकिन उसे अभी तक कोई रोजगार नहीं मिला है. हर्ष गोस्वामी ने अपने आवेदन में लिखा है कि कक्षा 10वीं के बाद उसने आईटीआई इस उम्मीद से की थी कि उसे नौकरी मिलेगी. लेकिन हालात ऐसे हैं कि उसके जैसे कई युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, इसकी वजह से चोरी, डकैती, हत्या एवं रेप जैसी घटनाएं हो रही हैं.
उत्तर से आ रही सर्द हवाओं ने मध्य प्रदेश में बढ़ाई सिहरन, जानें अगले 3-4 दिन कैसा रहेगा मौसम
कलेक्टर को लिखा- रोजगार नहीं मिला तो चोरी करूंगा
युवक ने आगे लिखा है कि यदि उसे रोजगार नहीं मिला तो वह भी चोरी, डकैती, हत्या एवं रेप जैसी घटनाएं करेगा और इसकी जिम्मेदार सरकार होगी. कलेक्ट्रेट की शिकायत शाखा मे यह आवेदन मिलने के बाद वहां के स्टाफ ने इस पर सील लगाकर जमा तक कर लिया है. हर्ष ने बकायदा अपनी शिकायत की रिसीविंग भी ली है. अब जिला प्रशासन दावा कर रहा है कि आवेदन देने वाले युवक से संपर्क कर बातचीत की जाएगी. शासन के नियमों के मुताबिक उसे उचित रोजगार दिलाने की कोशिश भी की जाएगी.
WATCH LIVE TV