उत्तर से आ रही सर्द हवाओं ने मध्य प्रदेश में बढ़ाई सिहरन, जानें अगले 3-4 दिन कैसा रहेगा मौसम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh834881

उत्तर से आ रही सर्द हवाओं ने मध्य प्रदेश में बढ़ाई सिहरन, जानें अगले 3-4 दिन कैसा रहेगा मौसम

सोमवार से पूरे मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं. दो-तीन दिन में कहीं-कहीं तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे गिर सकता है.

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल: उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं की वजह से मध्य प्रदेश में एक बार फिर सिहरन बढ़ गई है. राज्य के अधिकतर जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट होने लगी है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी तीन-चार दिन तक तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे भी जा सकता है.

इंदौर होगा स्मार्ट: फरार अपराधियों पर नजर रखेगी तीसरी आंख, शहर में आते ही होंगे गिरफ्तार

इसके पीछे का कारण उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के साथ ही पंजाब और उसके आसपास बना प्रेरित चक्रवात का समाप्त होना है. इससे हवाओं का रुख उत्तरी होने लगा है. हाल ही में उत्तर भारत के पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी हुई है. पंजाब में बारिश भी हुई है. इस वजह से सर्द हवाओं उत्तर भारत की ओर आ रही हैं.

गरीबों के हिस्से का 510 क्विंटल चावल प्राइवेट वेयर हाउस में मिला, ट्रकों में भरकर भेजा जा रहा था गुजरात

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में पिछले दो दिन से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय था. उसके असर से वहां जमकर बर्फबारी हुई. साथ ही पंजाब में कहीं-कहीं बरसात हुई. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पंजाब और उसके आसपास में एक प्रेरित चक्रवात भी बन गया था. इससे हवाओं का रुख बदल गया. इससे प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ने लगे थे. 

मध्य प्रदेश के इस कांस्टेबल को साल में 2 दिन आला पुलिस अधिकारी करते हैं सैल्यूट, जानें क्यों

रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे बढ़ जाने से पंजाब पर बना सिस्टम समाप्त हो गया. इससे हवा का रुख एक बार फिर उत्तरी होने लगा है. इससे दिन में वातावरण में सिहरन बढ़ गई है. सोमवार से पूरे मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं. दो-तीन दिन में कहीं-कहीं तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे गिर सकता है.

WATCH LIVE TV

Trending news