CGBSE: बिना परीक्षा पास होंगे छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं के छात्र, 12वीं की परीक्षाएं स्थगित
CG 10th Board Exam 2021: केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले फैसला लेते हुए CBSE 10वीं (CBSE 10th Exam Cancelled) की परीक्षाओं को रद्द किया था. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी 10वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.
रायपुर: Chhattisgarh 10th Board Exam: छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा विभाग (Chhattisgarh State Education Department) केंद्र की तरह फैसला लेते हुए 10वीं बोर्ड (CG 10th Board Exams) की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय शिक्षा विभाग ने फैसला लेते हुए CBSE की 10वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया था.
स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जी मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी. कुछ ही देर बाद सूचना का आधिकारिक आदेश जारी भी कर दिया गया. 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को फिलहाल के लिए स्थगित किया गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मामले से जुड़ी फाइल को विचार करने के लिए 12 बजे उच्च स्तर को भेजा था और ढाई बजे परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला ले लिया गया.
15 अप्रैल को होनी थी परीक्षा
प्रदेश में 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 अप्रैल से होनी थीं, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इन्हें स्थगित करने का फैसला लिया गया. वहीं संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए शिक्षा मंडल ने परीक्षा को रद्द करने पर विचार किया. सुझाव से जुड़ी फाइल को विचार करने के लिए उच्च स्तर तक भेजा गया, और दोपहर में ही फैसला भी ले लिया गया.
यह भी पढ़ेंः- PM Kisan: 6000 रुपये देने वाली किसानों की स्कीम में हुए कई बदलाव, मिलेंगे ये बड़े फायदे
इस तरह तैयार होगा परीक्षा परिणाम
केंद्र सरकार ने CBSE (Central Board of Secondary Education) 10वीं की परीक्षा रद्द की, वहीं 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित किया. 10वीं में प्री-बोर्ड व आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को अंक देने का निर्णय लिया गया. उसी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी आंतरिक मूल्यांकन या प्री-बोर्ड परीक्षाओं में मिले अंकों के आधार पर ही रिजल्ट बनाया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः- 'नहीं लगवाएंगे इंजेक्शन!', वैक्सीन लगाने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, डंडा लेकर खड़ी मिलीं गांव की महिलाएं
यह भी पढ़ेंः- Negative होने पर दें Positivity: MP में स्वस्थ हुए मरीजों के साथ नई पहल, 'पौधे लगाकर लौटाइए Oxygen'
WATCH LIVE TV