भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ लगी है. तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. इसी बीच शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री राजधानी भोपाल की सड़कों पर उतरे और अपने हाथों से उन्होंने लोगों को मास्क पहनाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के न्यू मार्केट क्षेत्र में पहुंचे थे. जहां उन्होंने करीब 25 लोगों को अपने हाथों से मास्क पहनाया है और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी.


सीएम शिवराज ने हाथ जोड़कर लोगों ने कहा कि 'मैं हाथ जोड़कर सभी से अपील करता हूं, #COVID-19 को गंभीरता से लें. आप सभी की सुरक्षा के लिए हमनें रविवार को भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लॉकडाउन का निर्णय लिया है. हमें केवल सावधानी रखनी है.'सीएम शिवराज ने एक ट्वीट में लिखा कि मास्क से पूरा चेहरा ढका होना चाहिए.'



सीएमओ मध्यप्रदेश के ट्विटर हैंडल पर किए गए ट्वीट में बताया गया कि सीएम शिवराज ने न्यू मार्केट में चना जोर गरम बेचने वाले रोशनपुरा निवासी 45 वर्षीय चंद्रशेखर, अन्य दुकानदार संतोष,महेंद्र जैन, सीमा पांडे सहित लगभग 25 व्यक्तियों को अपने हाथ से मास्क पहनाए हैं.'


'प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाना पड़ेगा'
लोगों को मास्क पहनाने के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि यदि आप लोग सभी लोग मास्क लगाएंगे, एक दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी रखेंगे तथा सभी सावधानियों का पालन करेंगे तो कोरोना संक्रमण नहीं फैलेगा और प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाना पड़ेगा.'


ये भी पढ़ें: शादीशुदा पुरुष इस समय चबा लें भुने हुए लहसुन की 2 कलियां, फिर जो होगा, यकीन नहीं करेंगे आप...


ये भी पढ़ें: किसान ध्यान दें: इन जिलों में MSP पर 22 मार्च से शुरू होने वाली फसल खरीदी हुई स्थगित, ये है वजह...


WATCH LIVE TV