फसल की खरीदी कब शुरू होगी, इस बारे में किसानों को जल्द ही जानकारी दी जाएगी....
Trending Photos
इंदौर: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए उज्जैन और इंदौर संभाग में समर्थन मूल्य पर गेहूं और दूसरी फसलों की खरीदी को फिलहाल स्थगति कर दिया गया है. फसल की खरीदी कब शुरू होगी, इस बारे में किसानों को जल्द ही जानकारी दी जाएगी.
जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 22 मार्च से इंदौर-उज्जैन संभागों में शुरू होने वाली खरीदी कोरोना की वजह से नहीं होगी. इस संबंध में अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अधिकारियों से कहा गया है कि किसानों को इस संबंध में SMS के जरिए जल्द ही जानकारी दी जाए.
#lockdown के देखते हुये समर्थन मूल्य पर गेहूं और अन्य उपज की सभी खरीद को स्थगित कर दिया गया है। यह खरीदी इंदौर और उज्जैन संभागों में सोमवार 22 मार्च 2021 से शुरू नहीं होगी। @minmpkrishi pic.twitter.com/h4nopm0ruG
— Collector Indore (@IndoreCollector) March 20, 2021
उज्जैन कमिश्नर के ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई है कि 'गेहूं ,चना, मसूर, सरसों की खरीदी शासन निर्देशानुसार 22 मार्च 2021 सोमवार से की जाना थी, किन्तु वर्षा, आंधी, तूफान जैसीअपरिहार्य स्थितियों के कारण शासन द्वारा गेहूं, चना, मसूर, सरसों की खरीदी तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है.'
#lockdown के देखते हुये समर्थन मूल्य पर गेहूं और अन्य उपज की सभी खरीद को स्थगित कर दिया गया है। यह खरीदी इंदौर और उज्जैन संभागों में सोमवार 22 मार्च 2021 से शुरू नहीं होगी। @minmpkrishi pic.twitter.com/h4nopm0ruG
— Collector Indore (@IndoreCollector) March 20, 2021
वहीं इंदौर कलेक्टर के ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई है कि 'लॉकडाइन को देखते हुये समर्थन मूल्य पर गेहूं और अन्य उपज की सभी खरीद को स्थगित कर दिया गया है. यह खरीदी इंदौर और उज्जैन संभागों में सोमवार 22 मार्च 2021 से शुरू नहीं होगी.
कब शुरू होगी खरीदी?
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिन तक तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई है. इसके अलावा कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़े हैं. भोपाल, इंदौर और जबलपुर में तो हर रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. इन परिस्थितियों को देखते हुए इंदौर-उज्जैन संभागों में फसलों की खरीदी पर फिलहाल रोक लगाई गई है. जिन किसानों को 22 या फिर 23 मार्च को SMS प्राप्त हो चुके हैं, उन्हें दोबार नई तारीख का मैसेज मिलेगा.
ये भी पढ़ें: काम की खबर: कमर और पेट की चर्बी होगी कम, तेजी से घटेगा आपका वजन, बस इस चीज का शुरू करें सेवन
ये भी पढ़ें: MP के तीन शहरों में पहला लॉकडाउन आज, इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ बाकी सब रहेगा 'बंद'
WATCH LIVE TV