अगले कुछ दिन नक्सलियों के गढ़ में होंगे भूपेश बघेल, जमीनी हकीकत का लेंगे जायजा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे पर पूर्व CM रमन सिंह ने कहा है कि उन्होंने 2 साल में कुछ भी काम नहीं है. अब भी वह बीजेपी सरकार द्वारा किए गए कामों का ही लोकार्पण करने जा रहे हैं.
रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 जनवरी से राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा शुरू कर रहे हैं. वह इन क्षेत्रों में नक्सलियों की पैठ खत्म करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जमीनी हकीकत जानने के लिए खुद पहुंच रहे हैं. अपने दौरे में मुख्यमंत्री नक्सल प्रभावित जिलों में विकास कार्यों की सौगात देने के साथ ही प्रशासनिक कसावट की परख भी करेंगे.
यह भी पढ़ेंः-धान खरीदी पर बवाल: रमन बोले- केंद्र से पूछकर नहीं घोषित किया ₹2500 दाम, भूपेश सरकार का पलटवार
1. मुख्यमंत्री बघेल शनिवार दोपहर 12 बजे रायपुर से नारायणपुर के लिए रवाना होंगे.
2. वह अपने दौरे की शुरुआत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र केरलपाल से करेंगे. यहां के आदर्श गौठान का निरीक्षण करेंगे.
3. शनिवार को ही सीएम नारायणपुर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. अंग्रेजी मीडियम स्कूल का निरीक्षण करने के साथ, रामकृष्ण मिशन आश्रम के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह रात्रि विश्राम यहीं करेंगे.
4. सीएम रविवार सुबह फूलझाड़ू प्रोसेसिंग यूनिट देखने के बाद मलखंब प्रदर्शन में शामिल होंगे.
नक्सलियों को खदेड़ने की हो सकती है प्लानिंग
नक्सल प्रभावी इलाकों में IED (Improvised explosive device) विस्फोटक से अक्सर निगरानी करने वाले जवान गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. इसे देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार की देखरेख में नक्सली प्रभावी इलाकों में CRPF (Central Reserve Police Force) की 5 नई बटालियन तैनात की जानी है. अब सीएम खुद भी क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे हैं. ऐसे में सीएम का यह दौरा नक्सलियों को खदेड़ने की प्लानिंग भी हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः- NSUI करेगी किसानों की मदद, समर्थन अभियान चलाकर इकट्ठा करेगी 'एक रुपया और एक पैली धान'
पूर्व CM रमन सिंह बोले- BJP के कामों का ले रहे श्रेय
CM भूपेश बघेल के बस्तर दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इंफ्रास्ट्रक्चर क्या होता है यह तक नहीं जानते. दो साल में सड़कों के लिए कोई योजना नहीं बनाई. अब भी CM बीजेपी शासन में किए गए कामों का ही लोकार्पण कर रहे हैं. उनका दावा है कि बीजेपी कार्यकाल में कोंटा तक पक्की सड़कें बनी है, उनके कार्यकाल में 30 हजार KM सड़कों को 60 हजार KM तक किया गया था.
यह भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़: लाखों कर्मचारियों को एरियर के साथ इस महीने मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी, आदेश जारी
यह भी देखेंः- कान्हा टाइगर रिजर्व में चहलकदमी करते दिखा बाघों का कुनबा, देखें यह खूबसूरत VIDEO
यह भी देखेंः- इंदौर के ROBOT चौराहे की `शान` उखाड़ने में लगा युवक, जमकर मचाया उत्पात, देखें Video
WATCH LIVE TV