युवा कांग्रेस संगठन (NSUI) के कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में केंद्र का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने 4 जनवरी को जयपुर से दिल्ली तक सायकिल रैली निकाल कर कृषि सुधार कानूनों का विरोध किया था.
Trending Photos
रायपुरः दिल्ली की सिंघु बॉर्डर पर पिछले 40 दिनों से केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी है. देशभर की कई राजनीतिक पार्टियां उनके साथ आकर प्रदर्शन कर रही है. NSUI (National Student Union of India) ने भी किसानों के समर्थन में अभियान चलाने का फैसला किया है. वह आज से 'एक रुपया और एक पैली धान' इकट्ठा करेगी. पैली लकड़ी या मिट्टी से बना एक बर्तन होता है, छत्तीसगढ़ के गांवों में इससे अनाज मापा जाता है.
यह भी पढ़ेंः- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी पहले ही प्रयास में बनीं IAS, बताया सफलता का राज
दिल्ली भेजी जाएगी इकट्ठा की हुई रकम और अनाज
एनएसयुआई के पदाधिकारी 5 जनवरी से 9 जनवरी तक धान खरीदी केंद्रों पर जाकर अनाज और एक रुपया इकट्ठा करेंगे. 10 जनवरी को पदाधिकारी समर्थन अभियान में इकट्ठा किया गया रुपया और अनाज लेकर रायपुर मुख्यालय पहुंचेंगे. जिसे 11 जनवरी को दिल्ली भेजा जाएगा.
कृषि कानून के नुकसान लोगों को समझाएंगे
NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि आज से उनका "एक रुपया, एक पैली धान देकर बढ़ाएं किसानों का मान" अभियान शुरू हो रहा है. अभियान में उनके पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ धान खरीदी केंद्रों में जाकर किसानों से बात करेंगे. वे कृषि कानून से किसानों को हो रहे नुकसान लोगों को समझाएंगे और कम से कम एक रुपया और एक पैली धान का सहयोग करने के लिए कहेंगे.
ये भी पढ़ें: आम जनता पर सख्ती, सरकारी विभागों पर रहम! ग्वालियर में 15 विभागों पर बकाया है करोड़ों का बिजली बिल
10 धान खरीदी केंद्र पर एक प्रभारी नियुक्त
शर्मा ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर 10 धान खरीदी केंद्र पर एक प्रभारी को नियुक्त किया है. जहां सुबह-शाम 2 घंटे कार्यकर्ता, बूथ बनाकर बैठेंगे. वे लोगों को जागरूक करने के साथ ही राशि एकत्रित करेंगे. उन्होंने रजिस्टर भी तैयार कर लिए हैं, जिसमें दान के एक-एक पैसे की जानकारी होगी.
11 जनवरी को दिल्ली भेजेंगे धान से बना चावल
पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने राइस मिलर्स से बात कर ली है. जो पूरे धान की मिलिंग कर उन्हें चावल के रूप में तैयार करेंगे. 10 जनवरी को रायपूर आने के बाद 11 जनवरी को चावल और नकद राशि को दिल्ली भेजा जाएगा. जिसका उपयोग आंदोलन स्थल पर चल रहे एनएसयूआई के लंगर में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
ग्वालियर म्युनिसिपल कमिश्नर पर एक्शन से खुश सफाईकर्मियों ने CM शिवराज को कहा धन्यवाद
MP Board की 10वीं-12वीं की परीक्षा में होगी दो माह की देरी! ऑनलाइन कराने पर हो रहा विचार
CM शिवराज ने सिलावट और राजपूत को सौंपे विभाग, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी मिली
WATCH LIVE TV