MP NEWS: गृह मंत्री शाह से मिले CM मोहन यादव, बताई अचानक हुई मुलाकात की वजह
Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज दिल्ली प्रवास के दौरान कई महत्वपूर्ण केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान वे गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले. उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और मुलाकात की वजह भी बताई
CM Mohan Yadav Met Amit Shah: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान एमपी के राजनीतिक हालातों पर बातचीत हुई. इसके अलावा सीएम ने शाह को आगामी सरकार के कार्यक्रमों से अवगत कराया. मुलाकात से बाद सीएम ने सोशल मीडिया X पर औपचारिक मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम की एक सप्ताह के भीतर दूसरी मुलाकात थी.
सीएम ने बताया, ' आज दिल्ली प्रवास के दौरान कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की मंत्रियों से मुलाकात की. मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित से मिला. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि वे लगातार मध्य प्रदेश के विकास में सहयोग करते रहते हैं. अपनी मां के नाम के पेड़ के अभियान के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने हां भी की है. मध्य प्रदेश में साढ़े 5 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य है.'
सरकार ने बदला 52 साल पुराना नियम
सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई कैबिनेट बैठक में मंगलवा को ऐतहासिक फैसला लिया गया है. इस बैठक में सरकार ने 52 साल पुराना नियम बदल दिया. इस फैसले के तहत अब सरकार मंत्रियों का इनकम टैक्स नहीं भरेगी, बल्कि मंत्रियों को अपना इनकम टैक्स खुद भरना होगा. मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री अपना इनकम टैक्स भरने से सरकार का आर्थिक बोझ कम होगा. यह नियम 1972 से चल रहा था. अब तक सरकार मंत्रियों का इनकम टैक्स भर रही थी.
कांग्रेस पर साधा निशाना
इससे पहले सीएम यादव ने देश में आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम बोले कि कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस ने संविधान की धज्जियां उडाई हैं. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, "जैसा कि पीएम ने कहा, आपातकाल भारतीय लोकतंत्र पर एक धब्बा है. कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए. उनके अत्याचारों के कारण कई परिवार बर्बाद हो गए. ये सभी लोग हमारे इतिहास के काले दौर के लिए जिम्मेदार हैं. सीएम ने कहा कि आज विपक्षी नकली संविधान लेकर नौटंकी कर रहे हैं कांग्रेस ने 100 से ज्यादा संविधान में संशोधन किये.