पप्पू के हाथ की चाय पीकर बोले CM शिवराज, चाय वाले भी बनते हैं प्रधानमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में स्ट्रीट वेंडर योजना के लाभार्थी की दुकान पर चाय पी. सीएम शिवराज करीब 20 मिनट तक चाय स्टाल पर रुके और स्थानीय लोगों से कई मुद्दों पर चर्चा की.
कर्ण मिश्रा/जबलपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर पहुंचे हुए हैं. इस दौरान शाम के वक्त सीएम शिवराज अचानक स्ट्रीट वेंडर योजना के लाभार्थी पप्पू गुप्ता की दुकान पर चाय पीने पहुंचे. सीएम ने पप्पू की चाय की तारीफ करते हुए कहा कि "चाय वाले प्रधानमंत्री भी बन जाते है देश के''. इस दौरान मुख्यमंत्री ने चाय की चुस्कियां लेते हुए शहर के मुद्दों पर लोगों से चर्चा भी की.
चाय वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर दौरे पर हैं. पप्पू गुप्ता जबलपुर शहर के शंकराचार्य चौक में चाय बेचने वाला एक छोटा सा स्ट्रीट वेंडर है, जहां सीएम शिवराज अचानक चाय पीने जा पहुंचे. इससे पहले कि पप्पू कुछ समझ पाता वह फटाफट सूबे के मुखिया के लिए चाय बनाने में जुट गया और उसके बाद सीएम शिवराज करीब 20 मिनट तक उस चाय स्टाल पर रुके और कई मसलों पर चर्चा की. चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पप्पू से कहा की कोई काम छोटा नहीं होता. हौसले बुलंद होने चाहिए क्योंकि एक चाय वाला भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यह बात सुनकर पप्पू बहुत खुश हुआ.
अब कोई परेशान नहीं करेगाः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चाय वाले पप्पू से बातचीत के दौरान पूछा कि उसकी दुकान में कौन-कौन लोग चाय पीने आते हैं, तो पप्पू ने जवाब दिया कि सिर्फ लेबर क्लास यहां चाय पीने आती है. यह बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने बड़े ही सहजता से कहा कि "वह भी तो एक लेबर ही हैं, मजदूरी करते है, इसलिए मुझे भी चाय पिलाओ", इसके अलावा सीएम शिवराज ने पप्पू से पूछा कि दुकान चलाने में कोई परेशानी तो नहीं आती, तो पप्पू ने बताया कि अतिक्रमण के नाम पर बहुत परेशान किया जाता है. जिस पर सीएम बोले अब कोई परेशान नहीं करेगा.
ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति कोविंद का सुझाव: कोर्ट में स्थानीय भाषा का हो प्रयोग, फैसले की प्रति भी उसी भाषा में मिले
नर्मदा के हर घाट पर रहेगी स्वच्छता
वही नर्मदा स्वच्छता को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि सरकार मां नर्मदा की स्वच्छता के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, केवल जबलपुर ही नहीं प्रदेश के तमाम नर्मदा घाटों पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जा रहे हैं और हर हाल में नर्मदा की कलकल धरा को स्वच्छ रहने दिया जाएगा. नर्मदा के सभी घाटों को स्वच्छ रखा जाएगा.
निकाय चुनाव में बीजेपी की होगी जीत
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत होगी. नगरी निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में छाई सियासी सरगर्मी पर उन्होंने कहा कि बीजेपी हर पल चुनाव के लिए तैयार हैं. हमारे कार्यकर्ता ने तैयारियां शुरू कर दी है. जैसे ही निर्वाचन आयोग चुनाव तारीखों का ऐलान करता है वैसे ही भाजपा डटकर निकाय चुनाव लड़ने के लिए आगे आएगी और जीत भी भाजपा की होगी. वही बंगाल चुनाव को लेकर 2 मई दीदी गई के नारे को भी एक बार फिर उन्होंने बुलंद किया. सीएम शिवराज ने कहा कि बंगाल में 2 मई को बीजेपी की जीत होगी.
मुख्यमंत्री तो वहां से चले गए लेकिन पप्पू और उसकी पत्नी पूजा को एक सुनहरी यादें दे गए. एक मुख्यमंत्री ने उनके छोटे सी चाय के स्टॉल पर आकर चाय पी और उसकी जमकर तारीफ भी की. सीएम के जाने के बाद पप्पू ने बताया कि वह केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभार्थी है और कोरोना काल में 10 हजार की मदद से उसने अपने व्यापार में काफी तरक्की की है. आज सीएम के आने से वह बहुत खुश हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय सांसद राकेश सिंह भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से की यह अपील
WATCH LIVE TV