केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से की यह अपील
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh861005

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से की यह अपील

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन की पहली वैक्सीन लगवाई. 

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से की यह अपील

ग्वालियर: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन की पहली वैक्सीन लगवाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है. देश में ही निर्मित कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'अपनी बारी आने पर सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं'. 

भारत में वैश्विक महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण जारी है. इस चरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना टीके का पहला डोज लगवाकर की थी. उनके बाद कई मंत्री एवं नेता कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं. इसी कड़ी में आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया. दूसरे चरण के तहत 60 साल से अधिक उम्र वाले एवं 49 से 59 उम्र के बीमार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. 

पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता

बता दें कि भारत में 16 जनवरी को करोना टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था. पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया गया. इसके बाद देश भर में सरकारी और निजी चिकित्सा संस्थानों में हजारों की संख्या में लोग टीका लगवाने के लिए पहुंचे और इसके परिणामस्वरूप इस अभियान को नित्य गति मिल रही है और 1 मार्च से दूसरा चरण शुरू हुआ है.

ये भी पढ़ें: LIC कराने IAS अधिकारी ने दिए डॉक्यूमेंट, महिला एजेंट ने ऐसे बना लिया पति, केस दर्ज

ये भी पढ़ें: अपने बच्चों को बचाने सांप से भिड़ गया यह पक्षी, देखें खतरनाक Fight का Video

WATCH LIVE TV

Trending news