भोपालः मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. दमोह जिला कमेटी के अध्यक्ष अजय टंडन को उपचुनाव में पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. जबकि बीजेपी की तरफ से राहुल सिंह लोधी के नाम पर पहले ही मुहर लग चुकी है. दमोह उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को वोटिंग होगी और 2 मई को नतीजे आएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 मार्च तक जमा होंगे नामांकन 
दमोह विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों को नामांकन 23 तारीख से भरे जाएंगे, जबकि नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख  30 मार्च रहेगी. तीन अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. दमोह उपचुनाव का परिणाम 2 मई को आएगा. दमोह विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी के इस्तीफे से खाली हुई थी. राहुल सिंह लोधी इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिससे यहां दमोह सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. 



कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 
अजय टंडन दमोह जिले में पार्टी के जिला अध्यक्ष है. कांग्रेस ने उन्हें तीसरी बार विधानसभा का टिकट दिया है. उपचुनाव में उनका मुकाबला बीजेपी के राहुल सिंह लोधी से होगा. इससे पहले अजय टंडन दो बार बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब पार्टी ने उन्हें तीसरी बार उपचुनाव में मौका दिया है.  


दमोह विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या 
दमोह विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 2.39 लाख है. इनमें 1.24 लाख पुरुष मतदाता और 1.15 महिला मतदाता शामिल है. जबकि थर्ड जेंडर की संख्या 8 है. कोरोना के चलते उपचुनाव के लिए कुल 359 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. वोटिंग ईवीएम और वीवीएट मशीन से करवाई जाएगी. 


ये भी पढ़ेंः दमोह विधानसभा उपचुनाव की घोषणा, इतने तारीख को होगी वोटिंग, 2 मई को आएगा परिणाम


WATCH LIVE TV