Cow Smuggling In Betul: मध्य प्रदेश के बैतूल और छिंदवाड़ा जिले से गौ- तस्करी और गोकशी के मामले सामने आए हैं. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानें क्या है पूरा मामला
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश में आए दिन गौ तस्करी से जुड़े मामले सामने आते हैं. एक बार फिर महाराष्ट्र से सटे जिले बैतूल (Betul Gau taskari) में गौ तस्करी सामने आया है. बता दें कि जिले के झल्लार थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने दो लोगों को रोका जिनके पास 19 गौवंश थे. ग्रामीणों ने शक होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि ये लोग गौवंश को गोकशी के लिए ले जा रहे थे. इसके अलावा छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara Cow Slaughter) से भी गोकशी का मामला सामने आया है.
बैतूल गौ तस्करी
पहला मामला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का है. बता दें कि जिले के झल्लार थाना क्षेत्र के जमनिया गांव में जंगल के रास्ते महाराष्ट्र गौ- तस्करी करने के लिए दो युवक गोवंश को लेकर जा रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने इन्हें रोक कर पूछताछ की संदेह होने पर पुलिस को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने की पूछताछ में आरोपियों के पास से गौवंश के कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से 19 गोवंश बरामद हुए हैं जिन्हें गौशाला भेज दिया गया है. बैतूल जिले में इसके पहले भी गौ-तस्करी से जुड़े मामले सामने आ चुके हैं.
छिंदवाड़ा गोकशी
बैतूल के अलावा छिंदवाड़ा जिले में भी गोकशी का मामला सामने आया है. बता दें कि चौरई थाना क्षेत्र के हसनपुर क्षेत्र में लवानगोड़ी गांव में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा एक समुदाय विशेष के व्यक्ति के घर पर छापा मारा. इस दौरान गोकशी करते हुए कुछ लोग पकड़े गए, लोगों को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और जेसीबी से घर को गिराने का भी काम शुरू कर दिया है.
घटना के बाद संगठन के नेताओं ने बताया कि इस मकान में लंबे समय से गाय काटने का काम हो रहा था आज सूचना मिलने पर हम सब ने गाय काटते हुए चार-पांच व्यक्तियों को पकड़ा जिसमें से चार आरोपी भाग गए और एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है. युवक को पकड़ने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.