नई दिल्ली: अगर आप सरकारी नौकरी में नहीं हैं और पेंशन पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए अहम हो जाती है. दरअसल, हम आपको केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना के बारे में बता रहे हैं, जो आपके बुढ़ापे का सहारा बन सकती है. इस योजना को पीएम मोदी ने साल 2015 में लॉन्च किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योजना के लिए जरूरी चीजें 
अटल पेंशन योजना में कोई भी भारतीय निवेश शुरू कर सकता है. अटल पेंशन योजना में भाग लेने के लिए आपका बैंक खाता होना जरूरी है. अटल योजना में खाता खोलने के लिए इसे आधार कार्ड से जुड़ा होना भी जरूरी है. 


ये भी पढ़ें: लॉटरी टिकट न बिकने से परेशान था दुकानदार, गुस्से में खुद ही स्क्रैच किया, बन गया करोड़पति


कौन ले सकते हैं लाभ
अटल पेंशन योजना लोगों के बीच काफी लोकप्रिय पेंशन स्कीम है, जो पहले से ही ईपीएफ (Employees' Provident Fund), ईपीएस (Employees Pension Scheme​) जैसी योजना का लाभ ले रहे हैं, वे अटल पेंशन योजना का हिस्सा नहीं बन सकते हैं. मतलब अटल पेंशन योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिल सकता है जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर हैं.


लाभ लेने के लिए हर महीने इतने रुपए भरने पड़ेंगे
कोई शख्स अगर 18 साल की उम्र में इस पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे हर महीने 210 रुपये का निवेश करना होगा और रिटायरमेंट के बाद उसे 5000 की पेंशन हर महीने मिलेगी. वहीं 18 साल की उम्र के बाद अगर इस स्कीम से कोई जुड़ता है तो उसकी उम्र के हिसाब से हर महीने निवेश की जाने वाली राशि भी थोड़ी ज्यादा होगी.


क्या करना होगा
इस योजना के तहत रिटायरमेंट के बाद 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की गारंटीड मंथली पेंशन मिलती है. जो लोग भी इस पेंशन स्कीम के तहत लाभ लेना चाहते हैं वो पोस्ट ऑफिस और बैंक के माध्यम से अटल पेंशन खाता खुलवा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: अगस्त तक सभी के लिए QR-Code वाले हेल्थ कार्ड जारी करने की तैयारी, मिलेगा फायदा ही फायदा


APY के बेनिफिट्स
इस योजना के दो फायदे हैं, पहला पेंशन और दूसरा इनकम टैक्‍स में छूट. यह स्कीम 60 साल की उम्र से लोगों को 1000 से 5000 रुपये तक की मिनिमम गारंटीड मंथली पेंशन देती है. सरकार की इस पेंशन योजना के तहत 18 साल से लेकर 40 साल की उम्र तक के व्यक्ति शामिल हो सकते हैं. इसमें अंशदान करने वालों को 60 साल की उम्र के बाद एक निश्चित पेंशन रकम या अंशधारक की मौत के बाद उसके जीवनसाथी को उतनी ही गारंटीड पेंशन देने का प्रावधान है.


मौत होने की स्थिति में क्या होगा
इस स्कीम से जो शख्स जुड़ा है, उसकी अगर असामयिक मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को फायदा जारी रखने का प्रावधान भी है. अगर अटल पेंशन योजना से जुड़े शख्स की मृत्यु होती है तो उसकी पत्नी को पेंशन मिलने का प्रावधान है. वहीं अगर पत्नी की मौत हो जाती है तो ऐसी स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलने का प्रावधान है.


कैसे करें ऑनलाइन आवदेन


  1. अटल पेंशन योजना के लिए आप 5 चरणों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अटल पेंशन योजना के मोबाइल ऐप या फिर https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html के लिंक पर जाना होगा.

  2. इसके बाद आपको APY अप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा. 

  3. अब अपने आधार कार्ड की डिटेल टाइप करें. 

  4. इसके बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा

  5.  वन टाइम पासवर्ड को उपयुक्त ब्रैकिट में डालें

  6. इसके बाद बैंक का विवरण दें, जिसमें अकाउंट नंबर और पता टाइप करें

  7. बैंक इन जानकारियों को वैरिफाइ करेगा फिर आपका खाता सक्रिय हो जाएगा

  8. इसके बाद आप नॉमिनी और प्रीमियम जमा करने के बार में जानकारी दें

  9.  वेरिफिकेशन के लिए फॉर्म को ई-साइन करने पर अटल पेंशन योजना के लिए आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा


ये भी पढ़ें:  Alert: नौकरी के चक्कर में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, बिल्कुल भी न करें ये काम


ये भी पढ़ें: कैंसर से बचना है तो खाएं सोयाबीन, मानसिक संतुलन भी रहेगा ठीक, यहां जानिए इसके गजब के फायदे


WATCH LIVE TV