भिंड: जिले की प्रथम महिला विधायक व स्वतंत्रता सेनानी रहीं सुशीला सोवरन सिंह भदौरिया का रविवार को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे वर्ष 1957 से 1962 तक गोहद सामान्य विधानसभा सीट से विधायक रही थीं. उन्हें राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने कांग्रेस से टिकट दिया था. पूर्व विधायक का अंतिम संस्कार सोमवार को गोहद में बैसली डैम के पास स्थित श्मशानघाट में किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया में कांग्रेस की सरकार! Twitter पर हैं BJP से ज्यादा फॉलोअर्स


काफी समय से तबीयत खराब थी
जिले की प्रथम महिला विधायक रहीं सुशीला भदौरिया काफी समय से अस्वस्थ थीं. उनका इलाज डॉक्टरों ने गोहद स्थित उनके घर पर ही इलाज शुरू किया था, लेकिन रविवार शाम अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. डॉक्टर ने नब्ज पर हाथ रखते ही उन्हें मृत बता दिया.


राजमाता सिंधिया ने खुद किया फोन
पूर्व विधायक के बेटे बताते है कि उनके पिता सोवरन सिंह कांग्रेस के सक्रिय नेता थे. साफ और ईमानदार छवि के चलते राजमाता सिंधिया उन्हें पसंद करती थीं. जब उनकी मां का टिकट पक्का हुआ तो खुद राजमाता सिंधिया ने पिता को फोन पर विधायक का टिकट देने की सूचना दी थी. 


सिंधिया समर्थक मंत्री के OSD के नाम से जालसाज ने महिला से ठगे 25 हजार रुपये


अपनी नातिन को मायानगरी भिजवाया
पूर्व विधायक श्रीमती भदौरिया की नातिन मोनिका भदौरिया मुंबई में छोटे पर्दे की अभिनेत्री हैं. मोनिका ने जब मुंबई का रूख किया तो घर पर सभी ने विरोध किया था, लेकिन विधायक सुशीला ने कहा कि दुनिया बहुत आगे जा रही है. वे अपनी नातिन का सपना पूरा करने के लिए उसे मुंबई जरूर भेजेंगी. मुंबई जाकर मोनिका ने भी अपनी दादी का सपना पूरा किया. वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल सहित अन्य सीरियल में काम कर चुकी हैं.


WATCH LIVE TV