Trending Photos
आकाश द्विवेदी/भोपाल: सिंधिया के करीबी और मध्यप्रदेश में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया के ओएसडी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. फेक कॉल करके आरोपी ने ट्रांसफर कराने के नाम एक महिला से 15 हजार ठग लिए. जब महिला ने दोबारा कॉल करना चाहा तो मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. इसके बाद महिला ने संबंधित विभाग से जानकारी ली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. हबीबगंज पुलिस ने मंत्री के OSD की शिकायत पर मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.
हबीबगंज पुलिस के मुताबिक बी-5 चार इमली निवासी बीके श्रीवास्तव महेंद्र सिंह सिसौदिया के OSD हैं. उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि सिवनी में पदस्थ जिला परियोजना प्रबंधक आरती चोपड़ा ने उन्हें फोन किया. आरती ने पूछा कि क्या उनका ट्रांसफर हो गया है? इस पर श्रीवास्तव ने उन्हें जानकारी दी कि अभी ट्रांसफर वगैरह नहीं हो रहे हैं. इस पर आरती ने उन्हें सारी बातें बताई. आरती ने फोन पर उन्हें बताया कि आपके नाम पर एक फोन आया था. कॉलर ने कहा कि मैं मंत्री जी का OSD हूं. क्या वह कहीं ट्रांसफर चाहती हैं? उसकी बात सुनकर मैंने हां कर दी. कॉलर ने इसके लिए पैसे मांगे. बोला अभी सिर्फ 25 हजार रुपए खाते में डाल, बाकी काम होने के बाज लूंगा. आरती ने उसके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए.
MP के इस शहर ने किया बड़ा काम, लोगों की इस पहल से खराब होने से बचे कोरोना वैक्सीन के हजारों डोज
आरती ने आरोपी के खाते में 1 जून को 25 हजार रूपये डाल दिए. इसके बाद आरती तबादले का इंतजार करती रही. लेकिन 4-5 दिन बीत गए तो उसने फिर से उसी नंबर पर कॉल किया. तो आरोपी का नंबर बंद बताने लगा. उसने बहुत ट्राई किया, लेकिन कॉल नहीं लगा. श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि उन्होंने उसे महिला को ऐसा कोई कोई फोन नहीं किया.
मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात में नहीं बनी बात, हड़ताल जारी रखेगा जूडा
आरती की शिकायत के बाद बीके श्रीवास्तव ने हबीबगंज पुलिस को शनिवार देर रात आवेदन दिया. पुलिस ने आवेदन के आधार पर अज्ञात मोबाइल फोन नंबर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
WATCH LIVE TV