कैसे बनाएं क्रिकेट में करियर?, यहां जानें टीम इंडिया में सिलेक्ट होने तक की पूरी जानकारी
इस लेख में हम आपको क्रिकेट में करियर बनाने की जानकारी दे रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...
भोपाल: अगर आप भी क्रिकेट के दीवाने हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. क्रिकेट का खेल भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. यही वजह है कि आज हर कोई क्रिकेट खेल का दीवाना है. क्रिकेटर को देखकर बहुत से लोगों के मन में क्रिकेटर बनने की इच्छा होती है और वह भी इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. अगर आपके मन में भी क्रिकेट कैसे बनें ? सवाल उठ रहा है तो हम आपके सवाल का जवाब लेकर आए हैं.
ये बातें रखिए याद
क्रिकेट में करियर की उम्र
कहते हैं कि खेलने और सीखने की कोई उम्र नही होती, लेकिन जब बात खेल में करियर की होती तो इसकी उम्र भी निर्धारित करनी पड़ती है. अमूमन बचपन में ही बच्चे की रुचि का पता लग जाता है और उस रुचि के अनुसार ही उसके अभिभावक उसके करियर की तरफ बढ़ते हैं. अगर आपके परिवार में किसी की रुचि क्रिकेट में है तो सलाह दी जाती है कि 7 से 8 साल में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर देना चाहिए.
सबसे पहले क्रिकेट अकादमी में प्रवेश लें
जैसे पढ़ाई के लिए आपको एक स्कूल का चुनाव करना पड़ता है ठीक वैसे ही क्रिकेट सीखने के लिए अकादमी जॉइन करना जरूरी है. देश के प्रत्येक बड़े शहर में क्रिकेट अकादमी है. जहां पर आप प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं. आपको ध्यान रखना पड़ता है कि जिस अकादमी में आप प्रवेश ले रहे हैं, उससे पहले अकादमी और कोच की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि जिस अकादमी में आप प्रवेश लेने जा रहे हैं, उसका आपके राज्य के क्रिकेट संघ के साथ संबंध है या नहीं. उदाहरण के तौर पर अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं और दिल्ली में ही किसी क्रिकेट अकादमी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको ये देखना होगा कि वो अकादमी DDCA (Delhi & District Cricket Association) से संबंध रखती या नहीं, जिससे आपका या आपके बच्चे का भविष्य अच्छा रहे.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में ''Tandav'' के मेकर्स पर दर्ज होगा केस, वेब सीरीज पर लग सकता है बैन
कैसे होगा आगे के लिए चयन
क्रिकेट अकादमी के एडमिशन लेने के बाद खिलाड़ी को कुछ ऐसे लक्ष्य दिए जाते हैं, जिन्हें पाने पर उसको एक अच्छी टीम में सेलेक्ट होने का मोका मिलता है. Delhi के अंडर 15 में बच्चे का चुना जाना एक अहम रोल होता है. अगर आपका सिलेक्शन अंडर 15 में नहीं होता तो आपके पास और भी मौके होते हैं, जैसे अंडर 16, 17, 18 आदि. जब आपका इन टीमों में चयन हो जाता है तो यहीं खेलते-खेलते आप नेशन टीम जैसे रणजी, इंडिया अंडर 19 टीम में पहुंच सकते हैं.
कैसे पहुंचते हैं टीम इंडिया में
अगर आप रणजी टीम में पहुंच जाता हैं तो आपको यहां अच्छा प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि यहां पर बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के लोग होते हैं, जो आपका खेल देकर आपको टीम इंडिया में शामिल करने के बारे में सोचते हैं.
कड़ी मेहनत करनी होगी
क्रिकेटर बनना मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं. इसके लिए आपको पूरी क्षमता से खेलना होगा और बहुत मेहनत की जरुरत होगी तो आप एक बड़े क्रिकेटर बन पाएंगे. इसके लिए आपको धैर्य रखना होगा. हो सकता है की आपको शुरू में सफलता ना मिले, लेकिन आप धैर्य रखकर आगे बढ़ सकते हैं.
इन बातों का भी रखें विशेष ख्याल
अगर आप क्रिकेटर बनना चाहते हों कम उम्र से ही अच्छे कोच की निगरानी में क्रिकेट सीखें. आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं तो आपको किसी इस्पोंसेर को तलाश करना होगा, जो आपका खर्चा उठा सके, क्योंकि क्रिकेट सीखने में काफी समय और पैसा दोनों खर्च होते हैं.
ये भी पढ़ें: आम आदमी के लिए बड़े काम का है ये ऐप, एक क्लिक पर मिलेगी Emergency help, जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: वो 5 भारतीय ऐप जो हर कदम पर करेंगे आपकी मदद, आपके स्मार्ट फोन में हैं क्या?
WATCH LIVE TV