भोपाल/इंदौरः स्वच्छता के मामले में अव्वल रहने वाले इंदौर के शहरवासी इस वक्त खराब हवा की परेशानी का सामना कर रहे हैं. हवा खराब होने के चलते शहरवासियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही हैं. कुछ इसी तरह का हाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और राज्य के बाकी शहरों का भी है. भोपाल, इंदौर सहित राज्य की 7 जगहों का एक्यूआई (Air Quality Index) बहुत खराब बताया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः- दो नए मंत्रियों के साथ शिवराज कैबिनेट में सदस्यों की संख्या 30 हुई, जानें किसके पास कौन सा विभाग?


सिंगरौली की हवा सबसे ज्यादा खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रविवार को मध्य प्रदेश के शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी की. सिंगरौली की हवा 342 एक्यूआई के साथ सबसे खराब श्रेणी में रही. तो वहीं सागर का एक्यूआई 62 और सतना का 104 रहा, जो संतुष्टिपरक और मॉडरेट हैं. इनके अलावा भोपाल का एक्यूआई 294, इंदौर का 246, ग्वालियर का 245, उज्जैन का 281, दमोह का 232, कटनी का 267, देवास का 227 और मंडीदीप का एक्यूआई 289 रहा. जो खराब हवा की श्रेणी में आता है.


सांस लेने में हो रही तकलीफ
एक्यूआई खराब होने की वजह से इंदौर, भोपाल सहित बाकी शहरों में भी लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. बताया जाता है कि मॉडरेट एयर क्वालिटी इंडेक्स की वजह से ही अस्थमा और हृदय रोगियों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. ऐसे में खराब हवा होने से और भी ज्यादा परेशानी हो सकती है. 


यह भी पढ़ेंः- शिवराज सरकार में मंत्री बने सिंधिया समर्थक सिलावट और राजपूत, जानिए इनके राजनीतिक सफर के बारे में


कितना एक्यूआई सांस लेने के लिए है सुरक्षित


0-50 AQI- हवा अच्छी हैं, प्रदूषण नहीं है.  
51-100 AQI - Moderate
 कैटेगरी, सेंसिटिव लोग कम से कम बाहर निकले.
101-150 AQI - Unhealthy कैटेगरी (चुनिंदा लोगों के लिए खराब)
151- 200 AQI - Unhealthy (सभी के लिए खराब)
201-300 AQI – Very Unhealthy (बहुत खराब)
301-500 AQI – Hazardous (हाई रिस्क), मास्क पहनना जरूरी


प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार एक्यूआई 200-300 बहुत खराब होता है, जिसमें सभी लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है. मध्य प्रदेश के ज्यादातर शहरों में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब की श्रेणी में हैं. बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में हर साल एक्यूआई 500 से भी ज्यादा का रहता है. 


यह भी पढ़ेंः- सिलावट-राजपूत बने मिनिस्टर, अब कुल 11 मंत्रियों के साथ शिवराज सरकार में बढ़ा सिंधिया का कद


यह भी पढ़ेंः- उधर गोविंद-सिलावट ने ली मंत्री पद की शपथ, इधर छलका BJP MLA का दर्द, जानिए क्या कहा...


WATCH LIVE TV