इंदौर जिला प्रशासन एक नया नवाचार करने जा रहा है.
Trending Photos
अंशुल मुकाती/इंदौरः स्वच्छता अभियान में लगातार चार बार से नंबर-1 का मुकाम हासिल करता आ रहा इंदौर शहर अब एक और नवाचार करने जा रहा है. इंदौर जिला प्रसाशन अब इंदौर के सरकारी स्कूलों को भी स्वच्छ और आधुनिक बनाने की तैयारी में है. जिसकी शुरूआत मिड डे मील से शुरू की जा रही है.
टेबल पर बैठकर भोजन करेंगे स्कूली बच्चे
दरअसल, अब तक इंदौर जिले के शासकीय स्कूलों में छात्र मिड डे मील का भोजन अभी जमीन पर बैठकर करते थे. लेकिन अब छात्रों को भोजन जमीन पर बैठकर नहीं करना पड़ेगा. अब स्कूलों में बकायदा टेबल कुर्सी लगाई जाएगी और विद्यार्थी इन डायनिंग टेबल पर बैठकर भोजन करेंगे. इसके लिए प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं.
इंदौर जिले के ग्रामीण इलाके के सरकारी स्कूलों को इसके लिए पहले तैयार किया जा रहा है. जिले में 1107 शालाओं में से 439 शालाओं में डायनिंग टेबल का काम चल रहा है. इनमे से 110 जगह डायनिंग टेबल बनकर तैयार हो चुकी है. इंदौर जिले के सांवेर, देपालपुर के स्कूलों में डायनिंग टेबल निर्माण का काम अंतिम दौर में है. बताया जा रहा है कि नए सत्र की शुरूआत से इनका इस्तेमाल भी शुरू हो जाएगा.
यानि अब अब नए सेशन में बच्चे जमीन पर न बैठकर व्यवस्थित व स्वच्छ रूप से टेबल कुर्सी पर भोजन कर सकेंगे. जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र ने बताया कि डायनिंग टेबल का निर्माण कराने से स्कूल आने वाले बच्चे जमीन पर न बैठकर व्यवस्थित स्वच्छ तरीके से भोजन टेबल कुर्सी पर बैठकर भोजन कर सकेंगे.
टेबल पर ही परोसा जाएगा भोजन
खास बात यह है कि डायनिंग टेबल का उपयोग भोजन करने के पश्चात पढाई के लिए भी हो सकेगा. बच्चों को भोजन परोसने की व्यवस्था भी व्यवस्थित ढंग से हो पाएगी, आने वाले समय में इन्हीं स्कूलों में किचन गार्डन भी तैयार किए जाएंगे, जिसमें उगने वाली सब्जियां मिड डे मील में बच्चों को दी जा सकेगी. यानि मिड मील में अब इंदौर का नावचार देखने लायक होगा.
ये भी पढ़ेंः OBC कमीशन का गठन करेगी शिवराज सरकार! मिलेगा ये फायदा
WATCH LIVE TV