मछुआरे के जाल में फंसी शार्क, पेट फाड़ा तो निकला इंसान की शक्ल का बच्चा, लोग कर रहे पूजा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh854794

मछुआरे के जाल में फंसी शार्क, पेट फाड़ा तो निकला इंसान की शक्ल का बच्चा, लोग कर रहे पूजा

बेबी शार्क का चेहरा इंसानों के चेहरे से मिलता जुलता है. वहीं इस अजीब बेबी शार्क को देखने के लिए मछुआरे के घर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. 

मछुआरे के जाल में फंसी शार्क, पेट फाड़ा तो निकला इंसान की शक्ल का बच्चा, लोग कर रहे पूजा

नई दिल्लीः प्रकृति के कारनामे भी अजब हैं. प्रकृति की कलाकारी का ऐसा ही एक मामला इंडोनेशिया में सामने आया है. जहां एक मछुआरे ने जाल में शार्क मछली फंसी. जब उसने मछली के पेट को फाड़ा तो उसके पेट से जो बेबी शार्क निकली. उसे देखकर वह हैरान रह गया. असल में बेबी शार्क का चेहरा इंसानों के चेहरे से मिलता जुलता है. वहीं इस अजीब बेबी शार्क को देखने के लिए मछुआरे के घर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. 

क्या है मामला
घटना इंडोनेशिया के ईस्ट नूसा टेंगेरा प्रांत की है. जहां का निवासी अब्दुल्लाह नूरेन अपने भाई के साथ रोते नदाओ इलाके में मछली पकड़ने गया था. इस दौरान उसके जाल में एक शार्क मछली फंसी. नूरेन ने जब इस मछली के पेट को चीरा तो उसमें से तीन बेबी शार्क निकली. इनमें से दो तो सामान्य मछली थीं लेकिन एक बेबी शार्क को देखकर नूरेन और उसका भाई हैरान रह गए. 

दरअसल इस बेबी शार्क का चेहरा इंसानों की तरह था. इसका एक बड़ा सा मुंह और दो बड़ी बड़ी आँखें हैं. नूरेन इस अनोखी बेबी शार्क को अपने घर ले आया है और उसे पाल रहा है. वहीं इस अनोखी शार्क को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कुछ लोग तो इसकी पूजा भी कर रहे हैं. कई लोगों ने नूरेन से इस अनोखी शार्क मछली को खरीदने की भी पेशकश की है लेकिन नूरेन ने इसे बेचने से इंकार कर दिया है. उसका मानना है कि यह उसके लिए सौभाग्यशाली साबित हो सकती है. इसलिए वह खुद इस बेबी शार्क को पाल रहा है. 

माना जा रहा है कि यह एक म्यूटेंट शार्क है. इससे पहले भी इंडोनेशिया के तटीय इलाके में ऐसी अनोखी मछलियां मिल चुकी हैं. बीते साल अक्टूबर में भी एक इंडोनेशियाई मछुआरे को शार्क मछली मिली थी, जिसकी एक ही आंख थी. अभी तक यह पता नहीं चला है कि इस इलाके में ऐसी मछलियां क्यों मिल रही हैं और इसकी वजह क्या है?

  

Trending news