कमलनाथ का तंज, `आपकी सुविधानुसार कभी सर्दी-खांसी तो कभी डरोना हो जाता है कोरोना!`
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस को नियंत्रण में बताते हुए सरकार ने कोविड केयर सेंटर को बंद करने का फैसला किया है.
भोपालः मध्य प्रदेश में कोविड केयर सेंटर बंद करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान और केंद्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने सोमवार को ट्विटर के माध्यम से राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में अब तक करीब 2.5 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. यहां तक कि 3,641 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं और यहां हमारी सरकार को कोविड केयर सेंटर बंद करने की पड़ी है.
कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और रोज मौतें भी हो रही हैं, ऐसे में कोविड केयर सेंटर चालू ही रहना चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "यह सही है कि शिवराज जी और बीजेपी अपनी सुविधानुसार कोरोना को कभी मामूली सर्दी-खांसी और कभी डरोना व भयावह बताते आये है."
उप चुनाव के वक्त कोरोना गायब, जनहित के मुद्दों में लौट आता कोरोना
उन्होंने कहा कि जब आपको प्रदेश में उप चुनाव करवाना हो, पार्टी के कार्यक्रम, रैलियां, सभाएं, कार्यालय का उद्घाटन करवाना हो, शराब की दुकानें खुलवाना हो, कोरोना वॉरियर्स को नौकरी से निकालना हो, कोविड केयर सेंटर बंद करना हो तब कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में आ जाता है. और जब जनहित के मुद्दों से बचना हो, विधानसभा का सत्र स्थगित करना हो, विपक्ष के कार्यक्रम रोकना हो, नगरीय निकाय के चुनाव को अभी नहीं करवाना हो, प्रदेश में धार्मिक आयोजन, शादियां या अन्य आयोजन रोकना हो तो यही कोरोना डरोना व भयावह हो जाता है.
आप कोरोना को अपनी सुविधानुसार परिभाषित करते है. आपका यह दोहरा चरित्र प्रदेश की जनता खुली आंखों से देख रही है.
यह भी पढ़ेंः- स्वच्छता में अव्वल इंदौर और भोपाल, Air Quality Index में हो गए फिसड्डी
यह भी पढ़ेंः- माइनिंग माफिया से जब्त की गईं 1.14 करोड़ की गाड़ियां, नगर निगम इस्तेमाल करके बचाएगा 16 लाख महीना
यह भी पढ़ेंः- शिवराज सरकार में मंत्री बने सिंधिया समर्थक सिलावट और राजपूत, जानिए इनके राजनीतिक सफर के बारे में
यह भी पढ़ेंः- सिलावट-राजपूत बने मिनिस्टर, अब कुल 11 मंत्रियों के साथ शिवराज सरकार में बढ़ा सिंधिया का कद
WATCH LIVE TV