बुजुर्ग महिला के सामने जमीन पर बैठ गए ASI, कभी पकड़ा हाथ, कभी सिर को देखा, जानिए पूरा मामला
खंडवा में पुलिस थाने पहुंची एक महिला के सामने ASI सीढ़ियों पर बैठ गया.
खंडवाः अक्सर आपने पुलिस को उसकी कार्यशैली को लेकर कई बार सवालों में घिरते हुए देखा होगा. लेकिन मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के एक पुलिस वाले पर यह बात सही नहीं बैठती. जिस पुलिस इंस्पेक्टर के बारे में हम बताने जा रहे है उसने एक बुजुर्ग महिला की फरियाद सुनने के लिए अपनी कुर्सी का त्याग किया और खुद महिला के साथ जमीन पर बैठ गया और उसकी फरियाद सुनी.
दरअसल, डोंगरी गांव में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला अपनी पीड़ा लेकर खंडवा के जावर थाने पहुची थी. लेकिन यह बुजुर्ग महिला थाने की सीढ़ी नहीं चढ़ पा रही थी और वह थाने के पास पहुंचकर जमीन पर ही बैठ गई. जहां ड्यूटी पर तैनात एएसआई कैलाश तिवारी ने बुजुर्ग महिला को देखा कि महिला थाने की सीढ़ी नहीं चढ़ पाने के कारण जमीन पर ही बैठी है.
महिला के पास पहुंचे ASI
एएसआई ने यह देख अपनी कुर्सी छोड़ी और वह महिला के पास पहुंच गए. उन्होंने जमीन पर बैठकर महिला की पीड़ा सुनी. जिसके बाद पुलिसकर्मी ने बताया कि महिला जुबेदा बी अपनी बहू से परेशान हो कर उसकी शिकायत करने आई थी. पुलिस इंस्पेक्टर को इस बात का गर्व था कि इस महिला के मन में पुलिस के प्रति भरोसा था उसकी शिकायत सुनी जाएगी. जिसके चलते वह थाने आई थी. बाद में पुलिस ने उनके बेटे और बहू को बुलाकर समझाया जिसके बाद उनके बीच में राजी नामा हो गया और महिला को उनके साथ भेज दिया.
एसपी ने की पुलिसकर्मी की तारीफ
पुलिसकर्मी के इस कार्य की हर तरफ तारीफ हो रही है. जिसने बुजुर्ग महिला की पीड़ा देख जमीन पर बैठ कर उसकी फरियाद सुनी. खंडवा जिले के एसपी विवेक सिंह ने कहा कि जावर पुलिस थाने के एएसआई ने ये एक अच्छा उदाहरण पेश किया है. उनके इस कार्य से आम जनता के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि उभर कर सामने आई है. इसलिए उनकी तारीफ होनी चाहिए. क्योंकि पुलिस को आम आदमियों में इसी तरह अपने प्रति समर्पण बढ़ाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरीः इस दिन से करिए बाबा महाकाल के दर्शन, एंट्री के लिए इन नियमों का करना होगा पालन
WATCH LIVE TV