आज उज्जैन बृहस्पति भवन में आपदा प्रबंधन की बैठक रखी गयी थी. जिसमें उज्जैन शहर को पूरी तरह अनलॉक करने को लेकर रजामंदी हुई है.
Trending Photos
उज्जैन: आज उज्जैन बृहस्पति भवन में आपदा प्रबंधन की बैठक रखी गयी थी. जिसमें उज्जैन शहर को पूरी तरह अनलॉक करने को लेकर रजामंदी हुई है. अब सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक पूरा बाजर खुल सकेगा. वहीं 15 जून से खुलने वाला विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर सहित काल भैरव, हरसिद्धि और मंगलनाथ मंदिर को चरणबद्ध तरीके से खोला जायेगा. ताकि एक मंदिर खोलते से ही एक दम श्रद्धालुओं की भीड नहीं पहुंच जाए.
ANALYSIS_अजय सिंह-सज्जन सिंह में बयान वॉर; MP कांग्रेस में ताजे घमासान की INSIDE STORY
वैक्सीन के बिना दर्शन नहीं
आपदा प्रबंधन की बैठक में निर्णय लिया गया की महाकाल मंदिर सहित तीन अन्य मंदिर को छोड़कर बाकी सभी मंदिर आज से खुल जाएगा. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि महाकाल मंदिर काल भैरव और मंगलनाथ मंदिर में ना सिर्फ उज्जैन और आसपास के बल्कि बड़ी संख्या में देश-विदेश से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुचंगे. ऐसे में 28 जून से महाकाल मंदिर में उन श्रद्धालुओं को ही प्रवेश मिलेगा जो की वैक्सीन लगवा चुके हो या फिर 48 घण्टे पहले की RT-PCR की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट श्रद्धालु के पास हो.
इसके अलावा महाकाल मंदिर के बाहर कोरोना का टेस्ट के लिए एक यूनिट भी रखी जा सकती है. अगर कोई श्रद्धालु बिना जानकरी के महाकाल मंदिर पंहुचा तो उसका एंटीजन टेस्ट करके भी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मंदिर में प्रवेश मिल सकेगा. कलेक्टर ने ये भी कहा की महाकाल मंदिर को खोलने से पहले एक बार मंदिर समिति की बैठक होगी. जिसमे सभी दिशा निर्देश तय किये जाएंगे.
WATCH LIVE TV