संगीतकार वाजिद खान की पत्नी का खुलासा- धर्मांतरण के लिए बनाया गया दबाव, लव जिहाद कानून पर कही ये बात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh795621

संगीतकार वाजिद खान की पत्नी का खुलासा- धर्मांतरण के लिए बनाया गया दबाव, लव जिहाद कानून पर कही ये बात

कमालरुख खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखे लेख में बताया कि वह हमेशा से सभी धर्मों का सम्मान करती आयी हैं लेकिन शादी के बाद उन पर इस्लाम में कन्वर्ट होने का दबाव बनाया गया.

वाजिद खान की पत्नी कमालरुख खान. (इमेज सोर्स-इंस्टाग्राम@कमालरुख खान)

नई दिल्लीः मशहूर फिल्म संगीतकार वाजिद खान का इस साल जून में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. अब वाजिद खान की पत्नी कमालरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. अपने पोस्ट में कमालरुख खान ने लव जिहाद कानून का समर्थन किया है! और इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की मांग की है. 

पारसी हैं कमालरुख खान
बता दें कि कमालरुख खान पारसी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं और वाजिद खान के साथ उनका प्रेम विवाह हुआ था. कमालरुख खान ने लिखा कि ''उनका पालन पोषण एक पारसी परिवार में हुआ, जहां लोकतंत्र, विचारों की अभिव्यक्ति और स्वस्थ बहस को प्रोत्साहित किया जाता था लेकिन शादी के बाद उनके पति के परिवार में यही आजादी, शिक्षा और लोकतंत्र सबसे बड़ी दिक्कत थे.''

आदिवासियों के जबरन धर्म परिवर्तन पर सख्त हुए सीएम शिवराज, कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी

'जबरन धर्मांतरण का बनाया गया दबाव'

कमालरुख खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखे लेख में बताया कि वह हमेशा से सभी धर्मों का सम्मान करती आयी हैं लेकिन शादी के बाद उन पर इस्लाम में कन्वर्ट होने का दबाव बनाया गया. कमालरुख ने बताया कि जब उन्होंने धर्मांतरण का विरोध किया तो वाजिद और उनके परिवार के साथ उनके संबंध खराब होते चले गए. 

तलाक की दी गई धमकी
कमालरुख ने बताया कि इस्लाम में कन्वर्ट करने के लिए उन्हें वाजिद के परिजनों की तरफ से तलाक की धमकी भी दी गई. उन्होंने लिखा कि धर्म के प्रति वाजिद और उनके परिजनों की कट्टरता के चलते वह एक परिवार की तरह नहीं रह सके. अब वाजिद की मौत के बाद भी उनके परिवार द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है.

लव जिहाद के खिलाफ अध्यादेश पर योगी कैबिनेट की मुहर, 10 साल तक की सजा का प्रावधान

'राष्ट्रीय स्तर पर लागू हो धर्मांतरण विरोधी कानून'
वाजिद खान की पत्नी कमालरुख खान ने अपने पोस्ट में लिखा कि मुझे लगता है कि धर्मांतरण विरोधी कानून को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करना चाहिए. इससे अंतर-धार्मिक विवाह करने वाली महिलाओं के संघर्ष को कम करने में मदद मिलेगी. कमालरुख ने लिखा कि सभी धर्म समान है और जियो और जीने दो ही एकमात्र धर्म होना चाहिए.

WATCH LIVE TV

  

Trending news