MP News 14 Feb Highlights: CM मोहन ने राज्यसभा उम्मीदवारों को दी शुभकामनाएं, महाभारत के `श्रीकृष्ण` को प्रताणित करती है पत्नी; पढ़ें दिनभर की खबर

अभिनव त्रिपाठी Wed, 14 Feb 2024-11:16 pm,

MP News 14 Feb Highlights: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग.

MP News Today 14 February 2024 Live: आज 14 फरवरी दिन बुधवार है. आज बसंत पंचमी का त्योहार है. देश भर में ये त्योहार धूम धाम से मनाया जाएगा. इसके अलावा वैलेंटाइन डे को लेकर भी लोगों में काफी ज्यादा उत्साह है. इसके अलावा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) दोनों राज्यों के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए पढ़िए  www.zeempcg.com पर लाइव समाचार. 


 


 


 

नवीनतम अद्यतन

  • IAS पत्नी करती है प्रताणित
    महाभारत सीरियल में श्रीकृष्ण बने नितीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी की शिकायत
    IAS स्मिता भारद्वाज हैं नितीश भारद्वाज की पत्नी
    अपनी पत्नी IAS स्मिता भारद्वाज की शिकायत
    पत्नी पर मानसिक प्रताड़ना का लगाया नितीश भारद्वाज ने लगाया आरोप
    स्मिता भारद्वाज राज्य मानव अधिकार आयोग में है पदस्थ
    भोपाल पुलिस कमिश्नर ने एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित को सौंपी जांच

  • राज्यसभा उम्मीदवारों को CM की शुभकामनाएं
    बीजेपी राज्यसभा के चारों उम्मीदवार कल भरेंगे नामांकन
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्यसभा के चारों उम्मीदवारों को दी शुभकामनाएं

  • DFO से प्रताणित डिप्टी रेंजर
    अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र बिजुरी के रामनगर डोला बैरियर में पदस्थ डिप्टी रेंजर प्रेमलाल बनवासी ने डी.एफ.ओ. (वन मंडल अधिकारी) अनूपपुर की प्रताड़ना से तंग आकर अपने ग्रह ग्राम बसंतपुर के कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने डीएफओ अनुपपुर पर लगातार प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं. सुसील कुमार प्रजापति को अनूपपुर वन मंडल से वन मंडल ऑफिस भोपाल पर अटेच कर दिया गया.

  • ऑपरेशन मुस्कान का असर
    पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान परिवारों में रंगत ला रहा है
    ऑपरेशन मुस्कान के तहत दीगर राज्य बालक- बालिकाओं की दस्तयाबी की गई
    दक्षिण बस्तर दंतेवाडा में गुम नाबालिग बच्चों को वापस लाया गया

     

  • कांग्रेस के निशाने पर BJP
    इंडिया गठबंधन के टूट को लेकर बोले कांग्रेस के अब्बास हाफिज, बीजेपी कर रही दुष्प्रचार, डरी और सहमी हुई है बीजेपी, भारतीय जनता पार्टी अपनी करें चिंता

  • विदेश विहार पर सांची की निशानी
    बैंकाक, थाईलैंड और कंबोडिया ले जाए जाएंगे सांची स्पूत के कुछ निशानियां

  • धर्मांतरण विरोधी विधेयक
    धर्मांतरण रोकने इसी सत्र में आएगा विधेयक- बृजमोहन अग्रवाल

  • Gwalior News
    -ग्वालियर के एमएलबी ग्राउंड में क्रिकेट खेलने के दौरान मामूली बात पर विवाद हो गया
    -विवाद में चार खिलाड़ियों ने दूसरे पक्ष के खिलाड़ी को घेर कर जमकर पीटा
     -कंपू पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है
     -घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

     

  • surajpur News
    -सूरजपुर के कई इलाकों में भारी ओलावृष्टि पारा लुढ़का 
    -किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें
    -कई फसलों के बर्बाद होने की आशंका

     

  • Raipur News
    33 हजार शिक्षको की होगी भर्ती बृजमोहन ने की घोषणा
    75 प्रतिशत शिक्षको की भर्ती अगले सत्र से पहले भर्ती करेंगे विज्ञापन लोकसभा चुनाव से पहले आ जायेगा

     

  • Raipur News
    -केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पहुंचे विधानसभा
    -विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह और सीएम विष्णुदेव साय से की सौजन्य मुलाकात

  • Bilaspur News
    बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है
    महिला पिछले एक सप्ताह से बीमार थी
    कुछ दिन पहले ही उसका सैंपल लिया गया, जिसमें पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई
    इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था

     

  • Khandwa News:
    -वैलेंटाइन डे के मौके पर खंडवा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है
    -खंडवा जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी और प्रेमिका ने जहर खा लिया, जिससे प्रेमिका की मौत हो गई
    -घटना खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के एक गांव की है
    -फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

     

  • Katni News| MP News
    -आदतन अपराधी बल्लन तिवारी के घर पर ईडी की टीम ने मारा छापा
    - स्लीमनाबाद क्षेत्र के बंधी स्थित घर पर छापा
    - ईडी की टीम के साथ अधिवक्ता भी मौजूद
    - कुछ माह पहले भी बल्लन तिवारी के घर में ईडी की टीम ने मरा था छापा
    - घर पर रखे दस्तावेजों की जांच कर रही है ईडी की टीम
    - बल्लन तिवारी भोपाल में शराब कारोबार में भी शामिल है

     

  • MP News| Madhya Pradesh News In Hindi
    -मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित
    -2303 प्रश्नों पर चर्चा हुई
    -242 याचिका , 8 साशकीय विधेयक पास हुई
    -हरदा हादसे के साथ जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई
    -सदन में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन में बैठकों मे की जानकारी दी
    -महिला सदस्यों के प्रश्नों को प्राथमिकता दी गई
    -शून्यकाल में नए सदस्यों की सूचना अधिक ली गई

     

  • Khargon News
    खरगोन के सेगांव के लोनारा रोड पर पुलिया के समीप युवक का शव मिला.
    युवक की गब्बर सिंह पिता कैलाश निवासी उम्र 30 वर्ष टेमला के रूप में हुई पहचान. 

  • Rajgarh News
    40 हज़ार का इनामी आरोपी गिरफ़्तार. 
    पुलिस को सरेआम चुनौती देने वाला आरोपी नरेंद्र गुर्जर हुआ गिरफ़्तार. 
    नरसिंगढ पुलिस ने कुरावर- नरसिंहगढ़ के जंगल से आरोपी को किया गिरफ़्तार. 
    बीते दिनों आरोपी ने कुरावर के मोबाइल दुकानदार पर चलाई थी गोली

  • Chhatarpur News
    छतरपुर के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी का तीसरा दीक्षांत समारोह 
    मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल मंगू भाई पटेल हुए शामिल. 

     

  • Rajgarh News
    40 हज़ार का इनामी आरोपी गिरफ़्तार. 
    पुलिस को सरेआम चुनौती देने वाला आरोपी नरेंद्र गुर्जर हुआ गिरफ़्तार. 
    नरसिंगढ पुलिस ने कुरावर- नरसिंहगढ़ के जंगल से आरोपी को किया गिरफ़्तार. 
    बीते दिनों आरोपी ने कुरावर के मोबाइल दुकानदार पर चलाई थी गोली

  • Pendra News
    पेण्ड्रा रोड से चलकर मनेन्द्रगढ़ जाने वाली गौरव ट्रैवल्स हुई दुर्घटना का शिकार
    बस सवार 6 यात्रियों को आई मामूली चोटें.
    पेण्ड्रा थानाक्षेत्र का मामला. 

  • Rajya Sabha Candidate
    राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने दाखिल किया नामांकन 
    राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन 

     

  • Sukma News
    पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या. 
    गोरखा के पास हत्या कर फेंका पोडियम जोगा का शव. 
    पोडियम जोगा पर पुलिस मुखबिरी का नक्सलियों ने पर्चे में लगाया आरोप. 
    पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के पालामडगु गांव का निवासी है पोडियम जोगा

     

  • Bhopal News
    कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका.
    कांग्रेस की गंजबासौदा जनपद अध्यक्ष नीतू देवेन्द्र सिंह रघुवंशी बीजेपी में हुई शामिल.
    इंदौर से एनसीपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सारिका उपाध्याय सहित गंजबासौदा के जनपद सदस्य, सरपंच, पूर्व सरपंचों ने भी ली बीजेपी की सदस्यता. 

  • Bhopal News
    राज्यसभा के उम्मीदवारों को लेकर बोले प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा.
    बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने चार ऐसे कार्यकर्ताओं को दिया अवसर
    जिन्होंने कार्यकर्ता होने के नाते निभाई महत्वपूर्ण भूमिका.
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार.

  • Dhar News
    धार जिले के रिगनोद चौकी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई.
    22 लाख की अवैध शराब को किया जब्त. 

     

  • Raipur News
    थोड़ी देर में भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी राजा देवेंद्र प्रताप सिंह पहुंचेंगे विधानसभा.
    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य भाजपा विधायक मंत्री रहेंगे मौजूद.

  • Raipur News
    प्रदेश के स्कूलों में आज मनाया जा रहा मातृ पितृ दिवस
    'बसंत पंचमी’ के दिन सरस्वती पूजा के साथ माता पिता की की जा रही पूजा,
    स्कूल में बच्चो के माता पिता की हो रही है पूजा. 

     

  • Bhopal News
    नीति आयोग के कार्यशाला में बोले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.
    भारत के निर्माण में नीति आयोग का बड़ा योगदान.
    भारत के निर्माण में प्रदेश की सहभागिता और भूमिका यह विषय चुना गया सबसे अच्छा.
    सुशासन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को सीएम ने दी बधाई.

  • mp budget session
    जलजीवन मिशन को लेकर विधानसभा में हंगामा
    दोनों पक्षों में हुई तीखी बहस.
    लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रश्नों को लेकर तीखी बहस.
    मंत्री संपतिया उइके के जवाब से असन्तुष्ट कांग्रेस विधायकों ने किया बहस
    विधानसभा अध्यक्ष ने किया हस्तक्षेप. 

  • Ratlam News
    कसाई मंडी में मकान की दूसरी मंजिल पर लगी आग, 
    फ्रिज में शार्ट सर्किट से लगी आग,
    फाईआर लारी ने पाया आग पर काबू

  • Bilaspur News
    स्कूल के लंच टाइम में नहाने के लिए तालाब गए दो स्कूली बच्चों की डूबने से हुई मौत.
    पथरी तालाब में मिला बच्चों का शव

  • Raipur News

    पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना
    राज्यसभा सदस्य के नामांकन में भी शामिल हो सकते हैं पूर्व सीएम

  • Raipur News
    रायपुर में पकड़ाया गायों से भरा कंटेनर. 
    ठूस - ठूस कर भरा था 87 गायों को कंटेनर में
    10 गायों की हुई मौत
    आरोपी कंटेनर चालक हुआ फरार
    आमानाका पुलिस जांच में जुटी

  • MP BJP Rajya Sabha candidates

    बीजेपी में एमपी से राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा की.
    एल मुरगन दोबारा एमपी से राज्यसभा जाएंगे.
    एमपी महिला बीजेपी मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, बंशीलाल गुर्जर, उमेश नाथ महाराज राज्यसभा के उम्मीदवार बनाये गए. 

  • Mandsaur News

    मध्य प्रदेश के मंदसौर में वैलेंटाइन डे को लेकर सतर्क पुलिस प्रशासन. 
    वैलेंटाइन डे का विरोध करने वालों को लेकर सार्वजनिक स्थलों पर तैनात पुलिस बल.  

  • सीएम विष्णु देव साय ने दी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं.
    साय ने ट्विटर पर लिखा कि उत्साह, उमंग और नवतरंग के महापर्व बसंत पंचमी की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
    माता सरस्वती की कृपा आप सभी पर सदैव रहे. 

  • Balrampur News
    बाक्साइड लोड ट्रक और सेंट्रो कार में हुई आमने - सामने की भिड़ंत.
    घटना में सेंट्रो सवार एक ब्यक्ति की हुई मौत.
    हादसे में एक गंभीर रूप से घायल.
    इलाज के लिए भेजा गया अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज.
    जिला चिकित्सालय बलरामपुर में जारी है 3 अन्य घायलों का इलाज. 

     

  • Durg News
    एक्शन मोड में दुर्ग एसपी
    साइबर यूनिट में तैनात कांस्टेबल अरविंद मिश्रा को किया सस्पेंड 

  • Dhar News
    आज से बसंत उत्सव की शुरुआत हुई.
    धार की ऐतिहासिक भोजशाला में सूर्योदय के साथ ही बसंत उत्सव का आगाज हुआ.
    बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही पहुंचे भोजशाला .

  • MP News

     मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पवित्र नदी शिप्रा नदी में कान्ह नदी का गंदा पानी मिलने पर जताई नाराजगी. 
    सीएम का निर्देश जल संसाधन विभाग को शिप्रा में गन्दा पानी मिलने से रोका जाय. 
    पानी का ट्रीटमेंट धर्मपुरी से शुरू किया जाए, पानी को शुद्ध कर खेतों में सिंचाई के लिए दिया जाए. 

  • Chhattisgarh News
    छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में आज मनाया जाएगा मातृ पितृ दिवस.
    'बसंत पंचमी’ के दिन सरस्वती पूजा के साथ होगी माता पिता की पूजा.
    स्कूलों में छात्र अभिभावकों के साथ करेंगे सरस्वती पूजा और साथ में किया जाएगा मातृ-पितृ पूजन. 

     

  • Raipur News 
    सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमो में होंगे शामिल. 
    सीएम 10.30 बजे पहुचेंगे विधानसभा सत्र की कार्यवाही में होंगे शामिल. 
    दोपहर 12.55 को विधानसभा से पहुचेंगे रेलवे स्टेशन. 
    दोपहर 1.00 बजे अयोध्या के लिए रवाना होने वाली ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी. 
    दोपहर 1.40 बजे पहुचेंगे विधानसभा. 

     

  • Damoh News
    सड़क हादसे में घायल हुए  सागर पुलिस ट्रेनिग सेंटर में पदस्थ टीआई. 
    घायल टीआई को जिला अस्पताल में कराया गया है भर्ती. 

     

  • Basant Panchami
    बसंत पंचमी के मौके पर की गई महाकाल की विशेष आरती 
    बाबा को चढ़ाया गया सरसो का फूल

     

  • MP Weather Update

    एमपी में बदला मौसम का मिजाज
    प्रदेश के 18 जिलों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट 

  • Shahdol News

    शहडोल में 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान
    जांच में जुटी पुलिस

  • Chhattisgarh Assembly Budget Session
    छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आठवां दिन आज.
    प्रश्नकाल में उप मुख्यमंत्री (लोक निर्माण) अरुण साव, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का देंगे उत्तर.

     

  • MP News

    तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ऑटो को टक्कर. 
    हादसे में 13 लोग हुए घायल. 

  • Chhattisgarh Corona Update
    छत्तीसगढ़ में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 
    पिछले 24 घंटे में मिले 20 नए केस 

  • Raipur News
    रायपुर श्री रामलला का दर्शन कराने आस्था स्पेशल ट्रेन आज होगी रवाना. 
    दोपहर 12:00 बजे रायपुर के प्लेटफार्म नंबर 7 से होगी रवाना. 
    ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे रवाना. 
    इस मौके पर संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, रामलला दर्शन समिति के प्रदेश के संयोजक धरमलाल कौशिक रहेंगे मौजूद.

     

  • Basant Panchami
    देश भर में आज बसंत पंचमी मनाई जाएगी. 
    इस मौके पर मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ में भी कई कार्यक्रम होंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link