MP News 23 February Highlights: CM मोहन ने किया हेल्पलाइन का औचक निरीक्षण, जेपी नड्डा का मंथन कल और सिरपुर महोत्सव; पढ़ें दिनभर की खबरें

शिखर नेगी Feb 23, 2024, 21:05 PM IST

MP News 23 February Highlights: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रही. दिनभर देश प्रदेश में क्या हुआ सारी अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News 23 February Highlights: आज 23 फरवरी दिन शुक्रवार है. आज मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव नीमच दौरे पर रहेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय सरगुजा के मैनपाट कार्निवाल महोत्सव में शामिल होंगे. इसके अलावा भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में आज से चौथा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. वहीं महिला प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा सीजन शुक्रवार को शुरू होगा. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • जेपी नड्डा का मंथन कल
    - लोकसभा चुनाव के लिए कल जेपी नड्डा करेंगे बड़ी बैठक
    - बैठक में सभी राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी होंगे शामिल
    - बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर होगा मंथन

  • 24 फरवरी से शुरू होगा सिरपुर महोत्सव 

    छत्तीसगढ़ में 24 फरवरी से सिरपुर महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है. यह आयोजन 24 फरवरी से तीन दिनों तक चलेगा. जिसमें गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है, जिला प्रशासन भी इस आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इंडियन आइडल विजेता अभिजीत सावंत, छालीवुड गायक सुनील सोनी, बाल कलाकार आरू साहू, रंग सरोवर बारूका सहित लाइट एंड साउंड इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा. पहले दिन के आयोजन में सुनील सोनी और भूपेंद्र साहू समा बांधेंगे. 

  • रायगढ़ के रामपुर पहाड़ में लगी भीषण आग

    रायगढ़ जिले के रामपुर पहाड़ में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब पहाड़ों में आग लगी हो. इससे पहले भी इसी तरह की घटनाएं सामने आती रही है. फिलहाल पहाड़ में आग किस वजह से लगी है इस बात का खुलासा अब तक नहीं पाया है. 

  • MP गिद्धों की संख्या में अव्वल

    मध्य प्रदेश में फिलहाल सबसे ज्यादा गिद्ध हैं, गिद्धों की गिनती में मध्य प्रदेश अव्वल आया है. बता दें कि 16 से 18 फरवरी के बीच गिद्धों की गणना हुई थी, जिसके नतीजों में यह जानकारी सामने आई है. बता दें कि गिद्ध अपनी ऊंची उड़ान के लिए पहचानें जाते हैं. पर्यावरण सफाई की सफाई में गिद्धों की अहम भूमिका होती है. फिलहाल मध्य प्रदेश में गिद्धों की संख्या 10 हजार बताई गई है. 

  • कमलनाथ ने राहुल के समर्थन में किया ट्वीट 

    कमलनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि राहुल की यात्रा जल्द ही मध्य प्रदेश में एंट्री करने वाली है. कमलनाथ ने राहुल की यात्रा में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं से जुटने की अपील की है. 

    पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए. 

  • 'चंबल सिंचाई परियोजना' शुरू होगी 

    सीएम मोहन यादव ने चंबल सिंचाई परियोजना शुरू करने की बात भी कही है. उन्होंने कहा 'औषधीय फसलों के मामले में नीमच, एशिया की सबसे बड़ी मंडी है. जावद और नीमच के किसानों को सिंचाई की सुविधा देने के लिए 3200 करोड़ की लागत से नई 'चंबल सिंचाई परियोजना' शुरू की जाएगी.'

  • नीमच में बनेगा स्टेडियम: सीएम मोहन यादव 

    सीएम मोहन यादव ने नीमच जिले में कई बड़ी घोषणाएं की है. उन्होंने नीमच में स्टेडियम बनाने की घोषणा भी की है. इसके अलावा सीएम ने कहा कि तीर्थ स्थल भादवामाता में 20 बेड का हॉस्पिटल बनाने की घोषण करता हूं. 

  • Raipur News: रायपुर में बुजुर्ग की हत्या

    - राजधानी रायपुर से लगे कनकी गांव में बुजुर्ग की हत्या
    - सो रहे बुजुर्ग के सिर में पत्थर पटक कर हत्या
    - अज्ञात आरोपियों ने सिर पर किए कई वार
    - मृतक का नाम दुलार वर्मा 55 वर्ष
    - खरोरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी

  • LS Election: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल 
     
    -बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियो की पहली सूची पर होगा मंथन.
    -छत्तीसगढ़ के पांच लोकसभा सीटों के लिए नाम हो सकते हैं तय. 
    -बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय जाएंगे दिल्ली. 
    -प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्राभारी नितिन नबीन भी होंगे शामिल. 
    -प्रत्याशी चयन को लेकर बीजेपी ने हर राज्यो में कराया है सर्वे.

     

  • Rewa Crime News
    -  रीवा में कार सवार युवक की दबंगई
    - अमहिया थाना क्षेत्र के धोबिया टंकी संजय गांधी अस्पताल गेट पर देर रात बीच सड़क पर दो युवको का आतंक. - युवक ने कार सवार लोगों से जमकर की मारपीट. 

  • Satna Road Accident 
    - सतना के स्टेशन रोड पर हुआ बड़ा हादसा
    - फुटपाथ पर सो रहे वृद्ध को कुचला
    - वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गई
    - पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई

  • Bhopal To Bengaluru Amrit Bharat Train
    - भोपाल से बेंगलुरु के लिए शुरू होगी अमृत भारत ट्रेन.
    - मार्च में होगा एलॉटमेंट, भोपाल से बेंगलुरु के लिए चलेगी अमृत भारत ट्रेन 
    -  इसके बाद हावड़ा और पुणे के लिए भी स्लीपर श्रेणी की मिलेगी ट्रेन. 
    - मार्च में जारी होगा फाइनल शेड्यूल.

  • Sukma Naxalites killed
    - सुकमा नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या
    -  पुलिस मुखबिरी के आरोप में की दो ग्रामीणों की हत्या
    -  पामेड़ एरिया कमेटी ने ली हत्या की जिम्मेदारी

  • Korba coal mine death News
    - कोरबा की दीपका खदान में हुआ हादसा
    - मिट्टी धसने से 2 लोगों की हुई मौत
    - एक मजदूर का अस्पताल में इलाज जारी है

  • Mock drill Raipur NSG commando..
    - राजधानी के मैग्नेटो मॉल में एनएसजी कमांडो का मॉक ड्रिल
    - आतंकी हमले से निपटने सरप्राइज मॉक ड्रिल
    - मैग्नेटो मॉल में आतंकी छुपने की सूचना पर देर रात मॉक ड्रिल
    - शहर में एनएसजी कमांडो को अचानक देख चर्चा का माहौल

     

  • Chief Secretary Veera Rana extension
    - मुख्य सचिव वीरा राणा को मिल सकता है एक्सटेंशन
    - मुख्य सचिव वीर राणा को 6 महीने का एक्सटेंशन देने की तैयारी
    - एक्सटेंशन के लिए राज्य सरकार जल्द केंद्र को भेजेगी प्रस्ताव
    - लोकसभा चुनाव के आचार संहिता लागू होने से पहले जारी हो सकता है आदेश
    - 31 मार्च को मुख्य सचिव वीरा राणा का रिटायरमेंट होना है.

  • PM Narendra Modi News
    -  पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को जिले के लाभार्थियों से करेंगे सीधा संवाद
    - शासकीय रामानुज हाई स्कूल में लगेगा भारत संकल्प यात्रा शिविर
    - पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से करेंगे संवाद
    -  शनिवार को सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम. जिसमें सभी जनप्रतिनिधि व आमजन और लाभार्थियों होंगे शामिल.

  • Janjgir Champa Train News
    -  जांजगीर चांपा में ट्रेन ने बढ़ाई यात्रियों की मुसीबत
    -  रेलवे के द्वारा लगातार ट्रेन कैंसिल और ट्रेन लेट के चलते यात्री फिर हो रहे परेशान
    - लोकल ट्रेन के साथ एक्सप्रेस ट्रेन भी घंटों चली रहे है लेट
    - यात्री कई घंटों से ट्रेन का कर रहे इंतज़ा
    - ट्रेन लेट होने के कारण बहुत से लोगों को होती है परेशानी

  • CM Mohan Yadav Program 
    -  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 11 बजे बैठक लेंगे
    -  उज्जैन में 1 मार्च को होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में करेंगें तैयारी बैठक लेंगें-
    -  रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 - उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेला - विक्रमोत्सव सांस्कृतिक पर्व का शुभारंभ - विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण - विक्रम पंचांग, आर्ष भारत, रामराजा व अन्य पुस्तकों का लोकार्पण - ओरछा के राजा राम ऑडियो सीडी का लोकार्पण - वीर भारत संग्रहालय का शिलान्यास - आईआईटी सैटेलाइट कैंपस उज्जैन का भूमिपूजन - नियुक्ति पत्रों का वितरण

     

  • अनूपपुर में हाथी का हमला

  • Bhopal Bada Talab News
    - बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण पर एक्शन जारी.
    - कैचमेंट एरिया से दो दिन के भीतर 139 कब्जे ज़मीदोज़
    -  आज करीब 130 कब्जे को हटाया जाएगा
    - एनजीटी के निर्देश के बाद दो दिन से प्रशासन की कार्रवाई जारी... 

  • Manohar Joshi passed away
    -  महाराष्ट्र के पूर्व CM और शिवसेना नेता का निधन
    -  दिग्गज नेता मनोहर जोशी का निधन
    -  86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस 

  • Ujjain Gudi Padwa News
    - गुड़ी पड़वा पर्व पर उज्जैन में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
    - 27 लाख दीप जलाने का टारगेट
    - मुख्यमंत्री ने कहा हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने में हम सब सहभागी हो

     

  • Rajim Kumbh News
    माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले राजिम कुंभ कल्प की तैयारियां का जायजा लेने पर्यटन संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल देर रात राजिम पहुंचे. जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम तट, मुख्य मेला स्थल, संत समागम स्थल, मुख्य मंच का घूमकर जायजा लिया और वक्त रहते सारी तैयारी हो जाने की बात कही.

  • Woman jumped Narmada river
    - महिला ने नर्मदा नदी में लगाई छलांग
    - पारिवारिक विवाद के बाद किया सुसाइड
    -   पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया तो किया सुसाइड
    - मृतिका का शव नदी से बाहर निकाला 

     

  • MP Weather Update
    -  अलग वेदर सिस्टम एक्टिव होने से MP का मौसम बदला
    - रीवा और चंबल संभागों के जिलों के साथ पन्ना,छतरपुर, टीकमगढ़,निवाड़ी,गुना,शिवपुरी,ग्वालियर और दतिया जिलों में बारीश के आसार.
    -  मध्य-दक्षिणी और पूर्वी मध्य प्रदेश में बनी रहेगी बारिश की संभावना.
    -  25 फरवरी तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारीश की संभावना

  • CM Mohan Yadav Rajasthan Visit
    -  आज राजस्थान जाएंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
    - आज शाम अजमेर जिले के पुष्कर पहुचेंगे सीएम
    -  आज रात पुष्कर में ही रहेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
    - शाम 5 बजे एयरस्ट्रिप नीमच से पुष्कर पहुचेंगे सीएम.
    - स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगें मुख्यमंत्री...
  • Carnival Festival in Mainpat
    - सरगुजा के मैनपाट में 23, 24, 25 फरवरी को कार्निवाल महोत्सव का आयोजन
    - आयोजन में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
    -  प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत क्षेत्रीय विधायक होंगे शामिल

  • Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra
    -  एमपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी तेज
    - भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए जुटे कांग्रेसी
    -  प्रदेश प्रभारी के साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कर रहे दौरा

  • elephant attack Anuppur News
    - अनूपपुर ज़िले के गोबरी गांव में हाथी का हमला
    - हाथी के हमले में एक व्यक्ति की गई जान 
    - फायरिंग की घटना में भी घायल हुए युवक और बुजुर्ग

  • CM Mohan Yadav Neemuch Tour
    -  मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज नीमच के दौरे पर रहेंगे
    - दशहरा मैदान नीमच पर आयोजित होगा कार्यक्रम 
    -  सीएम 752.09 करोड की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और  भूमिपूजन

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link