एक मई तक CG में Lockdown: CM भूपेश ने लगाईं पाबंदियां, इन सेवाओं को छोड़ सबकुछ रहेगा बंद
सोमवार को करीब 48 हजार लोगों की कोरोना जांच हुई, प्रदेश में इस वक्त पॉजिटिविटी रेट 28 फीसदी है. यानी 100 लोगों की जांच पर 28 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है.
रायपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने प्रदेश के सभी 28 जिलों में Lockdown लगाने की घोषणा कर दी. अलग-अलग तारीखों तक सभी जिलों में पाबंदियां रहेंगी. फिलहाल सुकमा जिले के लिए आदेश जारी करते हुए सीएम ने बताया कि यहां 20 अप्रैल शाम 6 बजे से एक मई सुबह 7 बजे तक संपूर्ण तालाबंदी (Total Lockdown) रहेगी.
मेडिकल व अति जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. प्रदेश में 6 अप्रैल को दुर्ग में बढ़ते मामलों के बाद कोरोना कर्फ्यू लगाया गया. फिर राजधानी रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, पेंड्रा, सरगुजा समेत अन्य जिलों में भी पाबंदियां लगा दी गईं. सीएम की ओर से कहा गया कि प्रदेश में हर दिन 10 हजार से ज्यादा मरीज आ रहे हैं, ऐसे में कोरोना की चेन तोड़ना जरूरी है.
यह भी पढ़ेंः- Lockdown की खबर सुन MP लौट रहे थे मजदूर और छात्र, Gwalior में पलटी बस, 2 की मौत, कई दबे
प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 28 फीसदी
19 अप्रैल को प्रदेश में 13,834 नए मरीज आए, वहीं 165 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया. 11,815 मरीज होम आइसोलेशन और अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट गए. प्रदेश में इस वक्त 1,29,000 एक्टिव मरीज हैं. रायपुर संभाग में सोमवार को 2,378 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई, 68 लोगों की जान गई. सोमवार को करीब 48 हजार लोगों की कोरोना जांच हुई, प्रदेश में इस वक्त पॉजिटिविटी रेट 28 फीसदी है. यानी 100 लोगों की जांच पर 28 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है.
यह भी पढ़ेंः- CG Corona Live Update: 3 करोड की आबादी, डेली टेस्टिंग 50 हजार; Lockdown में इस तरह खुले रहेंगे बैंक
इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन
बाहर से आने वाले लोगों को 7 दिन के लिए आवश्यक क्वारंटाइन में रहना होगा.
ट्रेन और प्लेन से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले का RTPCR निगेटिव टेस्ट दिखाना होगा.
मीडियाकर्मी वर्क फ्रॉम होम करें. आवश्यक परिस्थिति में ही बाहर निकलें और अपना ID साथ में रखें.
आवश्यक परिस्थितियों में जिले से बाहर जाने वालों को ई-पास अपने साथ रखना होगा.
ये व्यवस्थाएं रहेंगी बंद
स्कूल, कॉलेज, सभी शैक्षणिक गतिविधियां
सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक
सभाएं, जुलूस, धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक आयोजन
सभी शराब दुकानें
धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर जाना
कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, मल्टीप्लेक्स, टॉकीज और मॉल
ये व्यवस्थाएं खुली रहेंगी
मेडिकल
अस्पताल
कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर
स्वास्थ्यकर्मी
मीडियाकर्मी
एटीएम
पेट्रोल पंप
जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही पेट्रोल दिया जाएगा
सुबह 6 से 8 और शाम 5 से 6.30 तक दूध की दुकानें
अखबार वितरण भी दूध वितरण के समय ही करें
LPG सिलेंडर की बुकिंग फोन पर ही करें
गैस सिलेंडर घरों तक डिलीवरी कर सकेंगे
बिजली, पानी जैसी जरूरी चीजों के ऑफिस खुले रहेंगे
सरकारी उपक्रम दफ्तर खुले रहेंगे
यह भी पढ़ेंः- Covid-19 Positive दम्पति को नहीं मिल रही थी मदद, युवक ने पहनी PPE किट, गोद में उठाया और ले गया अस्पताल
WATCH LIVE TV