Covid-19 Positive दम्पति को नहीं मिल रही थी मदद, युवक ने पहनी PPE किट, गोद में उठाया और ले गया अस्पताल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh886535

Covid-19 Positive दम्पति को नहीं मिल रही थी मदद, युवक ने पहनी PPE किट, गोद में उठाया और ले गया अस्पताल

रायपुर के तात्यापारा स्थित एक मकान में बुजुर्ग दम्पति, जिनकी आयु 75 और 72 वर्ष हैं, साथ में रहते थे. जानकारी मिली कि दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, लेकिन कोई भी उनकी मदद को आगे नहीं आ रहा था.

तीरथ कुमार साहू ने दोनों बुजुर्गों को गाड़ी में बैठाया और उन्हें कोविड सेंटर में भर्ती कराया

रायपुरः कोरोना की दूसरी लहर एक बार फिर देश में उठने लगी है. हर कोई एक बार फिर कोरोना वॉरियर्स पर भरोसा दिखाने लगा, ऐसे में छत्तीसगढ़ से एक ऐसी तस्वीर सामने आई. जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है. जिले में रहने वाले दो बुजुर्ग कोरोना से पीड़ित थे, जिनकी कोई मदद नहीं कर रहा था. उनके पास तीरथ कुमार साहू नामक युवक PPE किट पहन कर पहुंचा और उन्हें कोविड सेंटर में भर्ती करवा दिया. 

कोई नहीं कर रहा था मदद
युवक ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए सभी को दी. तीरथ ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि समर्पण का एक और दिन. रायपुर के तात्यापारा स्थित एक मकान में बुजुर्ग दम्पति, जिनकी आयु 75 और 72 वर्ष हैं, साथ में रहते हैं. अपने दो साथियों को फोन कर उनसे दम्पति के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही. बताया कि इन लोगों की मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा था. 

यह भी पढ़ेंः- ये हैं असली हीरो! 1180 किलोमीटर बिना रुके ड्राइव कर पहुंचाया ऑक्सीजन टैंकर, दी गई वीआईपी सुरक्षा

चल भी नहीं पा रही थीं महिला
साथियों के सहयोग से युवक खुद गाड़ी से उनके घर पहुंचा. जहां पता चला कि महिला की हालत इतनी कमजोर हो गई है कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रही हैं. युवक से रहा नहीं गया, पीपीई किट पहनकर वह उन्हें गोद में उठाकर गाड़ी तक ले गया. गाड़ी में बैठाते ही वह सीधे दोनों को लेकर कोविड अस्पताल पहुंचा. 

अस्पताल में नहीं कर रहे थे भर्ती
तीरथ ने साथी को फोन किया जो हॉस्पिटल पहुंच चुका था, लेकिन यहां उन्हें पता चला कि दोनों की उम्र को देखते हुए उन्हें भर्ती नहीं किया जाएगा. दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी, लेकिन वह बिना देर किए दोनों को इंडोर स्टेडियम में बने कोविड केयर सेंटर तक ले गया. जहां मेडिकल टीम ने बहुत मिन्नतों के बाद आखिर उन्हें एडमिट कर ही लिया. दोनों को हॉस्पिटल पहुंचा कर युवक वापस लौट गया. 

यह भी पढ़ेंः- ऑक्सीजन की कमी से परेशान लोग, नेता चमका रहे नेतागिरी! फोटो खिंचवाने के लिए 2 घंटे तक रोके रखा ऑक्सीजन टैंकर

2019 में ग्रेजुएशन खत्म किया
युवक की उम्र करीब 20-22 साल बताई जा रही है. जानकारी मिली है कि युवक ने रायपुर के महंत लक्ष्मीनारायण दास कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. फिर एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ने के बाद वह इस तरह के समाजसेवी काम करने में लग गया. युवक द्वारा कई अन्य लोगों की मदद भी की जा चुकी है.

यह भी पढ़ेंः-  Plasma Therapy: कोरोना से बचाने में कितनी कारगर है प्लाज्मा थेरेपी? आसान भाषा में जानें सबकुछ... 

WATCH LIVE TV

Trending news