CG Corona Live Update: 3 करोड की आबादी, डेली टेस्टिंग 50 हजार; Lockdown में इस तरह खुले रहेंगे बैंक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh887229

CG Corona Live Update: 3 करोड की आबादी, डेली टेस्टिंग 50 हजार; Lockdown में इस तरह खुले रहेंगे बैंक

19 अप्रैल 2021 को छत्तीसगढ़ में 13,834 नए मरीज आए, वहीं 165 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया. 11,815 मरीज होम आइसोलेशन और अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर
LIVE Blog

छत्तीसगढ़ में 17 अप्रैल को 52 हजार से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग हुई, तब करीब 16 हजार मरीज सामने आए थे. 18 और 19 अप्रैल को प्रदेश में 48 हजार लोगों की जांच हुई, संक्रमितों की संख्या भी कम हो गई, रविवार को आए करीब 12 हजार मरीजों के मुकाबले 19 अप्रैल 13,834 मरीजों की पुष्टि हुई. 

रायपुर में अब भी सबसे ज्यादा मौतें
19 अप्रैल को प्रदेश में 13,834 नए मरीज आए, वहीं 165 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया. 11,815 मरीज होम आइसोलेशन और अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट गए. प्रदेश में इस वक्त 1,29,000 एक्टिव मरीज हैं, सबसे ज्यादा मामले रायपुर संभाग से सामने आ रहे हैं. यहां सोमवार को 2,378 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई, वहीं 68 लोगों ने संक्रमण से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी. रायपुर के बाद बिलासपुर में 28 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा. 

20 April 2021
11:57 AM

जशपुर में नहीं होंगे ट्रू-नॉट सैम्पल
जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि अगले 6 दिनों तक जिले में ट्रू-नॉट सैम्पल नहीं लिए जाएंगे. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन और चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी कर बताया गया कि फिलहाल मरीजों के एन्टीजन और RT-PCR टेस्ट ही किए जाएंगे. 

09:50 AM

छत्तसीगढ़ में 1 मई तक Total Lockdown
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी 28 जिलों में Lockdown लगाने की घोषणा कर दी. अलग-अलग तारीखों तक सभी जिलों में पाबंदियां रहेंगी. फिलहाल सुकमा जिले के लिए आदेश जारी करते हुए सीएम ने बताया कि यहां 20 अप्रैल शाम 6 बजे से एक मई सुबह 7 बजे तक संपूर्ण तालाबंदी (Total Lockdown) रहेगी. मेडिकल व अति जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी.

 

09:45 AM

Lockdown में भी बैंक खुलने के आदेश जारी
राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने निर्देश जारी करते हुए बताया था बैंकों का संचालन गाइडलाइन का पालन करते हुए हो सकेगा. जिसके बाद रायपुर जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए बताया कि राजधानी में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बैंक खुले रहेंगे. अस्पताल, मेडिकल, ATM कैश रिफिलिंग, LPG कनेक्शन, शासकीय लेनदेन, निविदा, PDS (Public Distribution System), इंडस्ट्रीयल लेनदेन, वाणिज्यिक लेनदेन और मजदूरी भुगतान के लिए ही परमिशन रहेगी. 

09:44 AM

इन जिलों में इस तारीख तक रहेगा लॉकडाउन
प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य के कई जिलों में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया. उसी के तहत राजधानी रायपुर समेत 17 जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. 

क्र. स्थान कब तक लॉकडाउन
1 रायपुर  26 अप्रैल
2 कोरिया  26 अप्रैल
3 दुर्ग  26 अप्रैल 
4 राजनांदगांव 26 अप्रैल
5 बेमेतरा 26 अप्रैल
6 कोरबा  22 अप्रैल
7 रायगढ़  22 अप्रैल
8 पेंड्रा 26 अप्रैल
9 धमतरी  26 अप्रैल 
10 सरगुजा  23 अप्रैल
11 बिलासपुर  26 अप्रैल 
12 गरियाबंद  23 अप्रैल
13 जांजगीर 23 अप्रैल
14 बालौदबाजार 26 अप्रैल
15 बलरामपुर  25 अप्रैल
16 मुंगेली  26 अप्रैल
17 जशपुर 26 अप्रैल

 

Trending news