19 अप्रैल 2021 को छत्तीसगढ़ में 13,834 नए मरीज आए, वहीं 165 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया. 11,815 मरीज होम आइसोलेशन और अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट गए.
Trending Photos
छत्तीसगढ़ में 17 अप्रैल को 52 हजार से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग हुई, तब करीब 16 हजार मरीज सामने आए थे. 18 और 19 अप्रैल को प्रदेश में 48 हजार लोगों की जांच हुई, संक्रमितों की संख्या भी कम हो गई, रविवार को आए करीब 12 हजार मरीजों के मुकाबले 19 अप्रैल 13,834 मरीजों की पुष्टि हुई.
रायपुर में अब भी सबसे ज्यादा मौतें
19 अप्रैल को प्रदेश में 13,834 नए मरीज आए, वहीं 165 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया. 11,815 मरीज होम आइसोलेशन और अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट गए. प्रदेश में इस वक्त 1,29,000 एक्टिव मरीज हैं, सबसे ज्यादा मामले रायपुर संभाग से सामने आ रहे हैं. यहां सोमवार को 2,378 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई, वहीं 68 लोगों ने संक्रमण से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी. रायपुर के बाद बिलासपुर में 28 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा.