MP में रुलाने लगे पेट्रोल के दाम, 11 बड़े शहरों में कीमत 100 के पार, जानें अपने शहर का हाल
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) जिले में इस वक्त पेट्रोल सबसे महंगा (Costliest Petrol in Madhya Pradesh) बिक रहा, यहां के डोला (Dola Petrol Price) में सामान्य पेट्रोल की कीमतों ने ही 101 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
भोपालः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Petrol Price Hike) में पिछले दो महीने से पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही हैं. यहां पेट्रोल के साथ ही गैस और दाल के दाम भी बढ़ रहे हैं. प्रदेश की राजधानी भोपाल (Madhya Pradesh Capital Bhopal Petrol Price) में प्रीमियम पेट्रोल 101.11 रुपए और प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में 101.38 रुपए प्रति लीटर के दाम से बिक रहा है.
यह भी पढ़ेंः- Madhya Pradesh में तेल की कीमतें सातवें आसमान पर, जानें प्रदेश के आठ बड़े शहरों में दाम
प्रदेश में एक वक्त तक अनूपपुर और मंडला जिले में सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा था. लेकिन रीवा जिले ने मंडला को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया. यहां सामान्य पेट्रोल के दाम 100 रुपए होने से एक पैसे की दूरी पर हैं. राजधानी भोपाल स्थित पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी का कहना है कि उनके 20 साल की नौकरी में उन्होंने आज तक इतना महंगा पेट्रोल नहीं बेचा. वहीं पेट्रोल भरवा रहे लोगों का मानना है कि सरकार को चाहिए कि पेट्रोल के दाम कम हो.
इंदौर (Indore Petrol Price) -
प्रीमियम पेट्रोल - 101.38 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 98.25 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 88.91 रुपए प्रति लीटर
भोपाल (Bhopal Petrol Price) -
प्रीमियम पेट्रोल - 101.11 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 98.20 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 88.84 रुपए प्रति लीटर
ग्वालियर (Gwalior Petrol Price) -
प्रीमियम पेट्रोल - 101.09 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 98.17 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 88.81 रुपए प्रति लीटर
यह भी पढ़ेंः-MP के इस जिले में जोरदार बारिश के साथ पड़े ओले, किसानों की चिंता बढ़ी
जबलपुर (Jabalpur Petrol Price) -
पावर पेट्रोल - 101.16 रुपए प्रति लीटर
सामान्य सादा पेट्रोल - 98.24 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 88.90 रुपए प्रति लीटर
मंडला (Mandla Petrol Price) -
प्रीमियम पेट्रोल - 102.67 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 99 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 89.59 रुपए प्रति लीटर
रतलाम (Ratlam Petrol Price) -
प्रीमियम पेट्रोल - 101.03 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 98.03 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 88 .70 रुपए प्रति लीटर
मंदसौर (Mandsaur Petrol Price) -
प्रीमियम पेट्रोल - 102.34 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 98.66 रुपए प्रति लीटर
डीज़ल - 89.27 रुपए प्रति लीटर
यह भी पढ़ेंः- MP Weather: कई जिलों में आज भी ओलावृष्टि के आसार, जानें कब तक सामान्य होगा मौसम
डिंडोरी (Dindori Petrol Price) -
प्रीमियम पेट्रोल - 102.51 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 99.59 रुपए प्रति लीटर
डीज़ल - 90.14 रुपए प्रति लीटर
सागर (Sagar Petrol Price) -
प्रीमियम पेट्रोल - 100.86 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 97.83 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 88.43 रुपए प्रति लीटर
अनूपपुर (Anuppur Petrol Price) -
प्रीमियम पेट्रोल - 103.90 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 100.53 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 90.29 रुपए प्रति लीटर
रीवा (Rewa Petrol Price) -
प्रीमियम पेट्रोल - 103.29 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 99.87 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 90.29 रुपए प्रति लीटर
यह भी पढ़ेंः- MP में पेट्रोल के शतक पर बोले BJP सांसद, तेल के दाम बढ़े तो लोगों की आमदनी भी बढ़ी
WATCH LIVE TV