मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक मौसम में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं. कुछ दिनों पहले ही मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी कि बंगाल की खाड़ी में हवाओं के परिवर्तन से मौसम में हल्की नमी आएगी.
Trending Photos
कमल सोलंकी/धार: मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. इसी के चलते धार जिले में अचानक से बारिश के साथ ओले गिरना शुरू हो गए. बारिश के साथ पड़े ओले के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है.धार जिले के सरदारपुर में बारिश के साथ ओला वृष्टि हुई.
ये भी पढ़ें-Madhya Pradesh में तेल की कीमतें सातवें आसमान पर, जानें प्रदेश के आठ बड़े शहरों में दाम
सरदारपुर में दोपहर से ही मौसम बिगड़ता नजर आया.आसमान में बिजली की गड़गड़ाहट शुरू हुई और देखते ही देखते झमाझम बारिश होने लगी. बारिश के साथ आसमान से ओले भी गिरे. करीब 30 मिनट की इस बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया है. किसानों को कहना की फसलों को नुकसान हुआ है अगर इस तरह की बारिश और होती है तो फसलें खराब हो जाएंगी.
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक मौसम में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं. कुछ दिनों पहले ही मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी कि बंगाल की खाड़ी में हवाओं के परिवर्तन से मौसम में हल्की नमी आएगी.
ये भी पढ़ें-जब टूट गए थे शिवराज के हाथ-पैर, इस गांव के लोगों ने बचाई थी जान, खुद बयां की हादसे की कहानी
मौसम विभाग की मानें तो होशंगाबाद, शहडोल, रीवा के साथ ही छिंडवाड़ा, सतना, दमोह, सिवनी, रायसेन, सागर, सीहोर, भोपाल, गुना, दतिया और भिंड जिले में भी ओलावृष्टि हो सकती है. ये जिले हाई अलर्ट पर रखे गए हैं. बताया गया है कि 18 फरवरी के बाद मौसम में थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन मौसम में पूर्ण राहत 19 फरवरी के बाद ही मिल सकेगी.
Watch LIVE TV-