बीजेपी की इस राह पर कांग्रेस, निकाय चुनाव से पहले विधायकों को ये बड़ी जिम्मेदारी देंगे कमलनाथ
कमलनाथ 10 फरवरी को निकाय चुनाव के लिए बनाए गए प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक भी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि पूर्व सीएम कमलनाथ निकाय चुनाव के मद्देनजर विधायकों को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं.
भोपालः मध्य प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर अब कांग्रेस भी कमर कसती नजर आ रही है. कांग्रेस ने नगरीय निकाय में जीत के लिए मैदानी जमावट जुटानी शुरू कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 10 फरवरी को पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं, माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रत्याशी चयन पर चर्चा होगी. खास बात यह है कि इस बार बीजेपी ने युवाओं को निकाय चुनाव में बात देने की बात कही है, तो कांग्रेस भी निकाय चुनाव में युवाओं को मौका देने का मन बनाती नजर आ रही है.
विधायकों को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
कमलनाथ 10 फरवरी को निकाय चुनाव के लिए बनाए गए प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक भी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि पूर्व सीएम कमलनाथ निकाय चुनाव के मद्देनजर विधायकों को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी की जीत का जिम्मा सौंपा जाएगा. खास बात यह है कि हार-जीत के आधार पर ही विधायकों का उनके क्षेत्र में जनाधार का आंकलन भी किया जाएगा. यानि कांग्रेस निकाय चुनाव की जरिए 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी फोकस करती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू, 8 फरवरी से छपेगी मतदाता सूची, 15 तक आपत्तियां
जिला स्तर पर होगा प्रत्याशियों का चयन
खास बात यह है कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी जिला स्तर पर होगी. कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि इस बार प्रत्याशी चयन का काम जिला स्तर बनी कांग्रेस की समिति करेगी. हालांकि अगर प्रत्याशी को लेकर जिला स्तर पर आम सहमति नहीं बन पाती है तो फिर प्रदेश संगठन हस्तक्षेप करेगा.
युवाओं को मिलेंगे निकाय चुनाव में टिकिट
माना जा रहा है कि कांग्रेस इस बार के निकाय चुनाव में युवा कार्यकर्ताओं पर भी फोकस कर रही है. 10 फरवरी को होने वाली बैठक में बैठक में विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों और युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों की निकायवार ड्यूटी लगाने की रणनीति बनाई जाएगी. माना जा रहा है कि कांग्रेस इस बार 50 फीसद से ज्यादा टिकट युवाओं को देने पर भी विचार कर रही है.
ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव से पहले उमा भारती का बड़ा ऐलान, MP में शुरू होगा यह अभियान
पिछले निकाय चुनाव में हुआ था कांग्रेस का सूपड़ा साफ
इससे पहले हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था, कांग्रेस को प्रदेश के सभी 16 नगर निगम में हार मिली थी. लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया था. नगर-निगम के दायरे में आने वाली कई विधानसभा सीटों पर इस बार कांग्रेस के विधायक हैं, जिसका फायदा पार्टी निकाय चुनाव में उठाना चाहती है. इसलिए कांग्रेस निकाय चुनाव में कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है.
अप्रैल में हो सकते हैं निकाय चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों चुनावों की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग 8 फरवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन करेगा. माना जा रहा है कि प्रदेश के 354 निकायों के चुनाव अप्रैल के पहले सप्ताह में हो सकते हैं. निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची 8 फरवरी को प्रकाशित किए जाने का कार्यक्रम तैयार किया है, मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद 15 फरवरी तक मतदाता सूची पर दावे और आपत्तियां बुलाई जाएगी. ऐसे में राजनीतिक दलों ने निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः 'किसान आंदोलन के नाम पर कुछ लोग देश को अस्थिर करना चाहते हैं'- जानिए सीएम शिवराज ने क्यों कही ये बात
WATCH LIVE TV