निकाय चुनाव से पहले उमा भारती का बड़ा ऐलान, MP में शुरू होगा यह अभियान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh841234

निकाय चुनाव से पहले उमा भारती का बड़ा ऐलान, MP में शुरू होगा यह अभियान

उमा भारती ने लिखा कि नशा मुक्ति अभियान के लिए मुझे मेरी सहयोगी मिल गयी है,  ''खुशबु'' नाम की यह युवती मध्यप्रदेश की ही रहने वाली है, जो मुझे उत्तराखंड़ में मिली थी, वह मेरे गंगा प्रवास में शामिल होने आयी थी. मैंने उसमें निष्ठा एवं साहस दोनों देखे हैं. 

 

उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश( फाइल फोटो)

भोपालः पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मध्य प्रदेश में शराब एवं नशामुक्ति अभियान की शुरूआत करने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि वे प्रदेश में 8 मार्च से वह शराबबंदी और नशामुक्ति के खिलाफ अभियान शुरू करेगी. उमा भारती ने लिखा कि उन्हें इस काम के लिए उनकी सहयोगी भी मिल गई है. 

पांच दिन बाद देगी पूरी जानकारी 
उमा भारती ने लिखा कि नशा मुक्ति अभियान के लिए मुझे मेरी सहयोगी मिल गयी है,  ''खुशबु'' नाम की यह युवती मध्यप्रदेश की ही रहने वाली है, जो मुझे उत्तराखंड़ में मिली थी, वह मेरे गंगा प्रवास में शामिल होने आयी थी. मैंने उसमें निष्ठा एवं साहस दोनों देखे हैं, इसीलिए उसी समय उसका नाम "गंगा भारती'' हो गया था. मैंने गंगा को 8 मार्च 2021 को महिला दिवस पर शराब एवं नशमुक्ति अभियान प्रारम्भ करने की तैयारी करने के लिये कहा है. आगे का विवरण वह स्वयं आप सबको  5 दिन बाद बताएगी. 

अपने गांव से शराबबंदी अभियान शुरू करने की कही थी बात 
दरअसल, पूर्व सीएम उमा भारती पिछले कुछ समय से लगातार मध्य प्रदेश में शराबबंदी किए जाने की बात कह रही है. उन्होंने कहा था कि वह इस काम की शुरूआत अपने गृह गांव डूंडा से करेगी और पूरे प्रदेश में शराबबंदी का अभियान चलाएगी. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मांग की थी कि सभी बीजेपी शासित राज्यों में शराबबंदी की जाए. 

शराबबंदी कहीं से भी घाटे का सौदा नहींः उमा भारती 
उमा भारती ने पिछले दिनों एक बाद एक आठ ट्वीट करते हुए शराबबंदी पर अपनी राय दी थी. उन्होंने लिखा कि 'शराबबंदी कहीं से भी घाटे का सौदा नहीं है, शराबबंदी से राजस्व को हुई क्षति को कहीं से भी पूरा किया जा सकता है. लेकिन शराब के नशे में बलात्कार, हत्याएं, दुर्घटनाएं छोटी बालिकाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं भयावह हैं, जो देश और समाज के लिए कलंक हैं'. उमा भारती ने लिखा कि राजनीतिक दलों को चुनाव जीतने का दबाव रहता है, लेकिन बिहार में भाजपा की जीत यह साबित करती है कि शराबबंदी के कारण ही महिलाओं ने एकतरफा वोट नीतीश कुमार जी को दिये हैं. अब एक बार फिर उमा भारती ने ट्वीट कर प्रदेश में शराबबंदी अभियान शुरू करने की बात कही है. 

ये भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ का रैंचो, पांचवीं क्लास में 10वीं के छात्र जितना आईक्यू लेवल, देगा बोर्ड परीक्षा

लोन देने में की आनाकानी, CMO ने सबक सिखाने के लिए निकाला ऐसा तरीका, बैंक भी रह गए हैरान

WATCH LIVE TV

Trending news