Mandla Lok Sabha Chunav Result: मंडला लोकसभा सीट पर बढ़-चढ़कर वोटर्स ने किया मतदान, जानिए 2024 में किसका है मुकाबला
Mandla Lok Sabha Chunav Result 2024: मंडला लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को वोटिंग खत्म हो चुकी है. इसके बाद 4 जून को रिजल्ट आएगा. आइये इससे पहले मंडला सीट में हुई वोटिंग, पिछले रिजल्ट और अभी के प्रत्याशियों के बारे में जानते हैं.
Mandla Lok Sabha Chunav Result: देश में 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को खत्म हो चुकी है. मंडला में इस बार 72.49 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसमें मध्य प्रदेश की मंडला (एसटी) सीट भी शामिल है. BJP ने यहां से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को एक बार फिर मौका दिया है. वहीं कांग्रस ने डिंडौरी से 4 बार के विधायक ओमकार सिंह मरकाम पर विश्वास जताया है. आइये इससे पहले यहां पिछले चुनावों के रिजल्ट और अभी के प्रत्याशियों के बारे में जानते हैं.
वोटिंग और रिजल्ट डेट
मंडला लोकसभा सीट पर पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हुई. इसके बाद पूरे देश के साथ ही मंडला के रिजल्ट भी 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
Jabalpur Lok Sabha Chunav Result: जबलपुर लोकसभा चुनाव के रिजल्ट, जानिए 2024 में कौन है आमने- सामने
2019 का परिणाम
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मंडला से भारतीय जनता पार्टी के फग्गन सिंह कुलस्ते यहां 6वीं बार विजयी हुए थे. चुनाव में उन्होंने 737,266 वोट हासिल किए थे. उन्होंने 97,674 वोटों से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के कमल सिंह मरावी को यहां हार का सामना करना पड़ा था.
2014 का परिणाम
2014 के लोकसभा चुनाव में मंडला लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने 5,85,720 वोट हासिल कर 1,10,469 वोटों से जीत दर्ज की थी. उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम को 4,75,521 वोट मिले थे.
Shahdol Lok Sabha Chunav Result: शहडोल लोकसभा चुनाव के रिजल्ट, जानिए 2024 में किसका है मुकाबला
कौन-कौन हैं प्रत्याशी?
मंडला से भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के विधायक ओमकार सिंह मरकाम से है. बड़ी बात ये है कि कुलस्ते लगभग पांच महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. ऐसे में देखना होगी कि इस हार का ओमकार सिंह मरकाम क्या फायदा उठा पाते हैं.
मंडला लोकसभा सीट पर वोटर्स की संख्या
मंडला (एसटी) लोकसभा सीट में 2019 लोकसभा चुनाव के मुताबिक 19 लाख के करीब मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं का संख्या 9 लाख 83 हजार 335 करीब और महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 67 हजार 907 है. इस सीट के अंतर्गत आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिनमें शाहपुरा, डिंडौरी, बिछिया, निवास, मंडला, केवलारी, लखनादौन और गोटेगांव शामिल हैं.