Jabalpur Lok Sabha Chunav Result: जबलपुर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 56.74% हुआ मतदान
Advertisement

Jabalpur Lok Sabha Chunav Result: जबलपुर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 56.74% हुआ मतदान

Jabalpur Lok Sabha Chunav Result 2024: जबलपुर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग खत्म हो गई है. इसके बाद 4 जून को रिजल्ट आएगा. आइये इससे पहले जबलपुर सीट के पिछले रिजल्ट और अभी के प्रत्याशियों के बारे में जानते हैं.

 

 Jabalpur Lok Sabha Chunav Result: जबलपुर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 56.74% हुआ मतदान

Jabalpur Lok Sabha Chunav Result: देश में 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को खत्म हो चुका है. इसमें मध्य प्रदेश की जबलपुर सीट भी शामिल है. शाम 5 बजे तक 56.74% प्रतिशत मतदान हुआ. बता दें कि जबलपुर सीट से BJP ने आशीष दुबे को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने दिनेश यादव को मैदान में उतारा है. इन प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला जनता 19 अप्रैल कर देगी जिसका ऐलान 4 जून को किया जाएगा. आइये इससे पहले यहां पिछले चुनावों के रिजल्ट और अभी के प्रत्याशियों के बारे में जानते हैं.

  1. जबलपुर लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान जारी है. 11 बजे तक जबलपुर लोकसभा सीट पर कुल 27,41 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. जबलपुर में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच नजर आ रहा है.

वोटिंग और रिजल्ट
पहले चरण यानी जबलपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके बाद पूरे देश के साथ ही जबलपुर के रिजल्ट भी 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

2019 का रिजल्ट
2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार राकेश सिंह ने  4,54,744 वोटों से जीत हासिल की थी. उनके सामने कांग्रेस के विवेक तन्खा को हार का सामना करना पड़ा था. 2019 में कुल मतदान प्रतिशत 69.46% रहा था.

2014 का रिजल्ट
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के राकेश सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के विवेक तन्खा को हराया था.

कौन-कौन है प्रत्याशी?
जबलपुर लोकसभा से आशीष दुबे को भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. आशीष दुबे भारतीय जनता पार्टी के ढाई दशक से सक्रिय कार्यकर्ता हैं. वहीं उनके साथ मुकाबले में कांग्रेस ने दिनेश यादव को मैदान में उतारा है. वे जबलपुर कांग्रेस के 11 साल तक अध्यक्ष रहे हैं. खैर अब देखना होगा की 2024 के चुनाव में जनता किसे अपना मत देते है.

क्या है सीट का गणित
2011 की जनगणना के अनुसार, जबलपुर की कुल जनसंख्या 25,41,797 है, जिसमें से 59.74% शहरी और 40.26% ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है. वहीं,जबलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता करीब 17 लाख (17,11,683 ) हैं.  इन मतदाताओं में 8,97,949 पुरुष और 8,13,734 महिलाएं शामिल हैं. इस सीट के अंतर्गत आठ 8 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इन सीटों में पाटन, बरगी, जबलपुर पूर्व, जबलपुर उत्तर, जबलपुर कैंट, जबलपुर पश्चिम, पनागर और सिहोरा शामिल हैं.

Trending news