मंत्री के नाबालिग भतीजे के अपहरण की उड़ी खबर, वह दिल्ली से 1.25 लाख का मोबाइल, 17000 का जूता पहनकर लौटा
तिजोरी में 22 तोला सोना और 8 लाख रुपए कैश लेकर ग्वालियर से गायब हुआ मंत्री अरविंद भदौरिया का लड़का अचानक वापस आ गया. लेकिन उसके वापस लौटने की कहानी दिलचस्प है.
ग्वालियरः 8 लाख रुपए कैश और तिजोरी में 22 तौला सोना लेकर गायब हुआ सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का भतीजा वापस लौट आया है. खास बात यह है लड़के के परिजनों ने कल पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उसके अपहरण की आशंका जताई थी. लेकिन आज वह मुरैना में मिल गया. बताया जा रहा है कि लड़का दिल्ली गया हुआ था. जहां से उसने सवा लाख रुपए का एप्पल का मोबाइल फोन खरीदा और 17 हजार के जूते पहनकर वापस आ गया.
परिजनों ने दर्ज कराया था अपहरण का मामला
लड़के के पिता सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के बड़े भाई हैं, उनका ग्वालियर के शताब्दीपुरम भदावर में टाइल्स व सेनेट्री का बड़ा बिजनेस है. उनके लड़के का नाम गौरव सिंह भदौरिया है. परिजनों ने पुलिस को बताया था कि लड़का शुक्रवार की शाम 5 बजे के बाद अचानक गायब हो गया था, घर से निकलते वक्त वह मोबाइल भी छोड़कर गया था.
ये भी पढ़ेंः तिजोरी में 22 तोला सोना और 8 लाख कैश लेकर निकला मंत्री का भतीजा गायब, अपहरण की आशंका
घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसे तिजोरी लेकर निकलते देखा गया. जब परिजनों ने घर की तलाशी ली तो पता चला कि तिजोरी के साथ 8 लाख कैश भी गायब हैं. तिजोरी में 22 तोला सोना भी रखा था. जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को उसके अपहरण का शक हुआ. लड़के के पिता ने पुलिस को बताया था कि जिन लोगों पर उन्हें अपने बेटे का अपहरण करने का शक है वे लोग भी अपने घर से गायब थे. लेकिन पूरा मामला कुछ और ही निकला.
दिल्ली से खरीदा सामान
पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि लड़का तिजौरी लेकर पहले मुरैना के पहाड़ी गांव पहुंचा, लड़के ने यहां तिजोरी तौड़ी और सोना और पैसे लेकर वहा से सीधे दिल्ली पहुंचा. यहां से उसने एप्पल मोबाइल और जूते खरीदे और सुबह इनोवा कार बुक करके वापस लौटने लगा. जहां मुरैना जिले के धनेला गांव में पुलिस ने उसे देख लिया और घर ले जाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. बताया जा रहा है कि लड़का इसी तरह एक बार और गायब हो गया था. तब भी हड़कंप मच गया था. लेकिन तब भी लड़का खुद ही वापस आ गया था.
ये भी पढ़ेंः चंबल में एक दिन में गायब हुए दो बड़े बीजेपी नेताओं के भतीजे, दोनों मामलों में अपहरण की आशंका
WATCH LIVE TV