नई दिल्ली: बैंक की तरफ से कई चार्ज खाताधारक पर लगाएं जाते हैं. जिनके बारें में अधिकतर लोग अंजान रहते है. ऐसी ही चार्ज  की लिस्ट में नाम है ''ट्रांजैक्‍शन डिक्‍लाइन फीस''. यह वह चार्ज होता है जो आपकी एटीएम में एक गलती की वजह से लगता है.  जिससे आपके खाते से 25 रुपये तक कट जाते है. अक्सर यह गलती अनजाने में  हो जाती हैं और इसके बारें में पता भी नहीं चलता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरू करना चाहते हैं स्वरोजगार और नहीं हैं पैसे? तो मोदी सरकार की इन 4 योजनाओं का उठा सकते हैं लाभ


दरअसल इस चार्ज को ऑल इंडिया बैंक डिपॉजिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ही इसे खत्म करने की मांग की है. इस लिए इस चार्ज की चर्चा हम कर रहें है. तो आइए जानते है इस चार्ज के बारे में क्यों आपके बैंक खाते से पैसे कट जाते है.....


ट्रांजेक्शन डिक्लाइन चार्ज आखिर क्या होता है
बता दें कि यह वह चार्ज होता है, जब एटीएम में ट्रांजेक्शन कैंसिल हो जाने की वजह से लगता है. ट्रांजेक्शन कैंसल होने की वजह से इसमें पैसे नहीं कटते जबकि उस स्थिति में पैसे कटते है जब आप अकाउंट के अपने बैलेंस से ज्यादा पैसे निकालने की कोशिश करते हैं तो यह चार्ज लगता है. उदाहरण के लिए आपके अकांउट में 3000 रुपये है और आप 3500 निकालते है.


कितने रुपये कटते है
इस गलती की वजह से कई बैंक चार्ज के रुप में 25 रुपये तक काट लेते है. इन बैंकों में एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटेक महिंद्रा बैंक, यस बैंक और ICICI बैंक शामिल है जो ज्यादा चार्ज लेते हैं. वहीं एसबीआई 20 रुपये का चार्ज लेता है.


इसे हटाने की मांग की
ऑल इंडिया बैंक डिपॉजिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस चार्ज को अनुचित माना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये चार्ज ना सिर्फ अनुचित है, बल्कि ट्रांजेक्शन डिक्लाइन के सिद्धांतों के खिलाफ है. अब देखना होगा कि आरबीआई इस चार्ज को हटाता है या नहीं.


मुंबई की जेल से शुरु हुई थी ड्रग्स तस्करी की कहानी, कई राज्यों में फैली जड़ें, वसीम-अय्यूब ने किए चौंकाने वाले खुलासे


इस फीस से कैसे बचे जा सकता है
अगर आपको इस फीस से बचना है तो आपके पास एक ही ऑप्शन है, आप एटीएम से पैसे निकालने से पहले अपना अकांउट बैलेंस जरूर से चेक कर लें.


WATCH LIVE TV