भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्‍य प्रदेश में आगामी दिनों में संभावित एक लोकसभा (LokSabha) क्षेत्र और तीन विधानसभा (vidhasabha) क्षेत्रों के उपचुनाव को नजर में रखते हुए नेताओं व मंत्रियों के दायित्व तय कर दिए हैं. नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खाली हुई खंडवा लोकसभा सीट के हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मंत्री को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं कांग्रेस ने भी उपचुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस (Congress) ने तीनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाबालिग की डिलीवरी कराई, पैदा होते ही नवजात को बेचा, एक छोटी गलती ने खोल दी पोल


खंडवा सीट की जिम्मेदारी इन पर
गौरतलब है कि खंडवा लोकसभा सीट को बीजेपी ने प्रतिष्ठा का सवाल बताया है, इसलिए इस सीट के हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मंत्री की तैनाती की गई है. जिनमें बुरहानुपर विधानसभा क्षेत्र में मंत्री इंदर सिंह परमार, विजय शाह को मांधाता, कमल पटेल (खंडवा), मोहन यादव (पंधाना) तुलसी सिलावट (नेपानगर) वहीं खंडवा की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर को बागली की जिम्मेदारी दी है.  इसके अलावा खण्डवा लोकसभा क्षेत्र का चारों जिलों के अनुसार संगठनात्मक रूप से बुरहानपुर जिले में प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, खण्डवा जिले में प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, देवास जिले में प्रदेश उपाध्यक्ष चिंतामणि मालवीय और खरगोन जिले में प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती जिला स्तर पर मोर्चा संभालेंगे.


इन विधानसभा सीटों पर इन्हें मिली जिम्मेदारी
खंडवा की लोकसभी सीट के अलावा प्रदेश में तीन विधानसभा की सीटों पर भी चुनाव किया जाना हैं, जिनमें पृथ्वीपुर (Prathvipur Vidhansabha Upchunav), जोबट (Jobat Vidhansabha Upchunav) और रैगांव विधानसभा सीटों (Raigaon Vidhansabha Upchunav) पर उपचुनाव होना है. जिसके लिए जोबट में दो मंत्री, पृथ्वीपुर में दो और रैगांव में सरकार के 3 मंत्री कमान संभालेंगे.


- अलीराजपुर जिले के जोवट विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री विश्वास सारंग एवं प्रेम सिंह पटेल तथा संगठनात्मक रूप से सांसद गजेन्द्र पटेल, विधायक रमेश मेंदोला, अनुसूचित जनजाति मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भांवर, प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल और प्रदेश मंत्रीसंगीता सोनी को दायित्व सौंपे गए हैं.


- सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री रामखिलावन पटेल, बिसाहूलाल सिंह और बृजेन्द्र प्रताप सिंह तथा संगठनात्मक रूप से सांसद गणेश सिंह, पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश महामंत्री शरदेंदु तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार एवं प्रदेश मंत्री राजेश पाण्डेय को चुनाव जिताने की जिम्मेदारी दी गई हैं.


- निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, और भारत सिंह कुशवाह तथा संगठनात्मक रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, प्रदेश मंत्री ललिता यादव एवं प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल कुशवाहा को जिम्मेदारी दी गयी हैं.


कोरोना से निधन हुआ था
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में निवाड़ी पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर (Brajendra  Singh rathore), जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया (Kalawati Bhuriya) और रैगांव से भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया था. इसके बाद से ये सीटें खाली पड़ी हैं.


डिग्गी में छुपाकर रखे थे 22 लाख के हीरे, घूम-घूमकर खोजता रहा ग्राहक, हुआ बेहाल


इन तीनों सीटों पर प्रभारी नियुक्त 
कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा सीटों के लिए प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी हैं. खास बात यह है कि इन तीन में से दो सीट पर पहले भी कांग्रेस का ही कब्जा था. कांग्रेस ने जोबट विधानसभा सीट पर विधायक रवि जोशी (mla Ravi Joshi) को प्रभारी बनाया है, पृथ्वीपुर सीट पर विधायक प्रवीण पाठक (mla Praveen Pathak) को और रैगांव विधानसभा सीट के लिए लखन घनघोरिया (Lakhan Ghanghoria) को उपचुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है. हालांकि खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Lok Sabha seat) पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रभारी की नियुक्ति नहीं की गई है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस आगामी उपचुनाव में भी दमोह उपचुनाव की रणनीति के तहत ही उतरेगी. इसके लिए पार्टी उपचुनाव वाली हर सीट पर कम से कम 10 विधायकों को तैनात करेगी, ताकि वह पार्टी के पक्ष में माहौल बना सकें.


WATCH LIVE TV