MP News: देश भर में लोकसभा चुनाव का परिणाम आ गया है. परिणाम आने के बाद एक बार फिर भोपाल वासियों को लाइट की दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है. आज भी राजधानी भोपाल के 25 इलाकों में बिजली गायब रहेगी. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि इन इलाकों में बिजली कंपनी आज भी मेंटेनेंस का काम करेगी. 6 जून को भी शहर के 30 इलाकों में बिजली की कटौती की गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां होगी कटौती 
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि मेंटेंनेस के कार्य के चलते आज भोपाल के 25 इलाकों में बिजली गुल रहेगी. जिन इलाकों में आज लाइट नहीं आएगी उनमें सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक मालीखेड़ी, ईरानी बस्ती, जवाहर कॉलोनी, विजय नगर, पटेल नगर, शबरी नगर, लेक व्यू, प्रियदर्शिनी, आम्र ईडन गार्डन, शिवालय, गिरधर परिसर, आम्र वैली, विधान एलिना, मंगेश हाइट्स, विनीत कुंज B सेक्टर, पार्क सेरेना, कस्टम कॉलोनी एवं आसपास के इलाके शामिल हैं. इसके अलावा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चंद्रिका नगर, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, आध्या हेवीवेट, सुख सागर फेस-3, दीप मोहिनी, डीके कोटेज एवं आसपास के इलाके में बिजली गुल रहेगी.


यहां नहीं आई थी बिजली
कल यानि की 6 जून को राजधानी भोपाल के 30 इलाकों में बिजली कटौती हुई थी. इसमें सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक जनकपुरी, नारायण गुरु हाउसिंग सोसायटी, राज सम्राट कॉलोनी, निजामुद्दीन कॉलोनी, सागर स्टेट, सुख सागर कॉलोनी, पुतली घर, इंद्रा नगर, न्यू राजीव नगर, हाउसिंग बोर्ड, टीला जमालपुरा एवं आसपास के इलाके शामिल थे. इसके अलावा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक साकेत नगर, जोशी अपार्टमेंट, शक्ति नगर, ए, बी-सी सेक्टर, तुलसी नगर, अरेरा क्लब, 74 बंगला, निशांत कॉलोनी, जेपी अस्पताल एवं आसपास के इलाकों में बिजली कटौती हुई थी. जबकि सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बरखेड़ीकलां, विवेकानंद कॉलेज एवं आसपास के इलाकों में बिजली नहीं आई थी. 


(भोपाल से आकाश द्विवेदी की रिपोर्ट)