MP Weather News: भोपाल। बदलते मौसम का दौर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Mausam Update) में जारी है. बीते रोज कई जिलों में तेज पानी गिरा. इस कारण कुछ शहरों में समस्या हुई. हालांकि, ये बारिश किसानों के लिए लाभकारी है. लेकिन, जिनकी कटी फसल खेतों में रखी है उनके लिए ये समस्या बन गई है. इस बीच मौसम विभाग (Mausam Update) ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. मौसन विज्ञान केंद्र की मानें तो अगले दो दिनों कर राज्य के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि (Heavy Rain Hailstorm And Cold) हो सकती है. इससे ठंड में जोरदार इजाफा होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज
मध्य प्रदेश में सीजन का पहला मावठा गिरा है. इससे ज्यादार इलाकों में ठंड बढ़ गई है. अब मौसम विभाग ने कई जिलों में आज भी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. इससे कुछ दिनों में और अधिक ठंड देखने को मिल सकती है.


हड्डी न बन जाएं हलुआ! जानें बुरी आदतें और उपाय



ऑरेंज येलो अलर्ट
आज प्रदेश में ओलावृष्टि के साथ बारिश का एलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट दिए हैं. इसके अनुसार


ऑरेंज अलर्ट
नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, डिंडौरी, मंडला, छिंदवाड़ा और दमोह में ऑरेंज अलर्ट रहेगा. यहां ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चल सकती है.


येलो अलर्ट
इसके साथ ही भोपाल, जबलपुर, इंदौर समेत 39 जिलों  येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां घने कोहरे के असार के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है.


MP Red Light Area: यहां भूलकर न रखें कदम..! ये हैं मध्य प्रदेश के टॉप-10 रेड लाइट एरिया


5 टिप्स से 30 दिन में बढ़ाएं वजन



3 दिन तक ऐसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में पिछले 2 दिन से बारिश का दौर जारी है. राजधानी भोपाल समेत इंदौर, जबलपुर और कई जिलों में पिछले 24 घंटे में बारिश हुई. इसमें से महाकौशल, मध्य भारत और मालवा के जिले शामिल हैं. अब एक बार फिर एक अलर्ट आया है. मौसम विभाग ने कहा की अगले 2 से 3 दिन तक यानी 30 नवंबर तक प्रदेश में ऐसे ही मौसम बने रहेंगे. इसके बाद जब बादल हटेंगे तो संभव है की शीत लहर जैसे हालात बन जाएं.


7 दिन में जुओं का दम घोंट देंगे ये 6 उपाय