भोपाल: कोरोना कहर के बीच मध्य प्रदेश का मौसम बदलने वाला है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवात के प्रभाव से हवाओं का रुख बदल रहा है. लिहाजा वातावरण में नमी आ रही है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अगले 24 घंटों में राज्य के कई संभागों के जिलों में बारिश हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के अनुसार एक साथ बहुत सारे सिस्टम एक्टिव होने से बंगाल की खाड़ी से नमी आने लगी है. जिसकी वजह से एमपी समेत दूसरे राज्यों में बारिश की स्थिति बन रही है. शुक्रवार शाम से ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में बौछारें पड़ सकती हैं. इसके अलावा कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना भी बन रही है. 


कहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो रीवा संभाग के उमरिया, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, और छिंदवाड़ा में बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना है. 



पिछले 24 घंटे का हाल
बात अगर पिछले 24 घंटे की करें तो रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई है. जबकि शेष संभागों का मौसम शुष्क रहा. वहीं अधिकतम संभागों के तापमान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. शहडोल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, और ग्वालियर के जिलों में तापमान सामान्य रहा. सबसे अधिक तापमान खरगोन में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


किसानों की बढ़ सकती है चिंता
दरअसल, इन दिनों गेहूं और चना की फसल की कटाई चल रही है. ऐसे में कुछ किसानों की फसलें खुले आसमान के नीचे रखी हुई हैं. अगर बारिश होती है तो उन्हें नुकसान होने की आशंका है.


ये भी पढ़ें: IPL 2021: आज रात 8 बजे से शुरू होगा MI vs RCB का पहला मैच, इस तरह मोबाइल पर FREE में देखें LIVE


ये भी पढ़ें: रायपुर-दुर्ग-राजनांदगांव-बालोद के बाद अब यहां 11 से 18 अप्रैल तक TOTAL लॉकडाउन, यहां देखें क्या-क्या खुलेगा?


WATCH LIVE TV