गर आप भी अपने फोन में आईपीएल का यह मैच फ्री देखना चाहते हैं तो खबर आपके काम आ सकती है...
Trending Photos
नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमी आज रात के आठ बजने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि आज से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का आगाज होने जा रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला पिछले साल के विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच होने वाला है. पांच बार के चैंपियन और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी विरासत को बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगे जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) नई विरासत तैयार करना चाहेंगे.
अगर आप भी अपने फोन में आईपीएल का यह मैच फ्री देखना चाहते हैं तो खबर आपके काम आ सकती है. हम आपको बता रहे हैं कि घर बैठे आप स्मार्ट फोन में किस तरह मुफ्त में मैच का आनंद उठा सकते हैं. दर्शकों को IPL 2021 के मैच लाइव दिखाने के लिए बीसीसीआई ने डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ साझेदारी की है. ऐसे में यूजर्स इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेकर IPL 2021 के लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
डिस्काउंट भी ले सकेंगे
क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर आप Disney+Hotstar के VIP सब्सक्रिप्शन को 399 के बजाय 365 रुपए में ही प्राप्त कर सकते हैं.
जियो यूजर ऐसे देखें फ्री में मैच
अगर आप Jio यूजर हैं और अलग से डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते तो आप फ्री में भी IPL 2021 के मैच ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके लिए आपके पास जियो का कनेक्शन होना जरूरी है.
कहां-कहां देख सकते हैं मैच
Mumbai Indians full squad: रोहित शर्मा, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, मार्को जेन्सन, युद्धवीर सिंह, जेम्स नीशम और अर्जुन तेंदुलकर.
Royal Challengers Bangalore full squad: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, शाहबाज अहमद, फिन एलेन, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, काइल जेमीसन, डैनियल क्रिश्चियन.
ये भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, प्रदेशवासियों से की ये अपील
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: कोरोना वायरस की वजह से टली बोर्ड परीक्षाएं, अब 15 अप्रैल से नहीं होंगी आयोजित
WATCH LIVE TV