अब जशपुर में भी टोटल लॉकडाउन लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं...
Trending Photos
जशपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर बरपा रहा है. रायपुर-दुर्ग-राजनांदगांव, बालोद के बाद अब जशपुर में भी टोटल लॉकडाउन लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं. जारी निर्देश के अनुसार पूरा जशपुर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. यहां 11 अप्रैल सुबह 6 बजे से 18 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कंप्लीट लॉकडाउन प्रभावी रहेगा. जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी. इस दौरान कई पाबंदियां लगाई गई हैं.
जशपुर में क्या खुलेगा और क्या नहीं?
इन जिलों में आज से टोटल लॉकडाउन
राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक 10 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इस संबंध में कलेक्टर एस भारतीदासन ने आदेश जारी कर दिए हैं. रायपुर के साथ राजनांदगांव, बेमेतरा और बालोद में भी आज शाम 6 बजे से लॉकडाउन प्रभावी हो जाएगा. इन सभी जिलों में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान क्या खुलेगा और क्या नहीं नीचे पढ़िए..
जानें क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद?
छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू
राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बता अगर पिछले 24 घंटे की करें तो कोरोना के रिकॉर्ड 10,310 नए केस मिले हैं. जबकि इस महामारी से 53 लोगों की मौत हुई है. नए मरीजों के मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 58,883 हो गई है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: कोरोना वायरस की वजह से टली बोर्ड परीक्षाएं, अब 15 अप्रैल से नहीं होंगी आयोजित
ये भी पढ़ें: IPL 2021: आज रात 8 बजे से शुरू होगा MI vs RCB का पहला मैच, इस तरह मोबाइल पर FREE में देखें LIVE
WATCH LIVE TV