भोपाल/रायपुर: बंगाल की खाड़ी से अपने साथ नमी लेकर आई हवाओं ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मौसम को बदल दिया है. इन राज्यों के ऊपर बने बादलों में पानी है. इसके कारण मध्य प्रदेश के 4 जिलों में बारिश भी शुरू हो गई है. रायसेन, सागर और नरसिंहपुर में ओले भी गिरे हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों में मध्य प्रदेश के 18 जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत्तीसगढ़ में भी बदला मौसम का मिजाज, गिरेंगे ओले
छत्तीसगढ़ में भी 17 फरवरी से मौसम का मिजाज बदल गया है. बुधवार सुबह धूल भरी आंधी चली. महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के ऊपर बने चक्रवाती सिस्टम की वजह से छत्तीसगढ़ में भी तेज आंधी चली. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि के आसार जताए हैं. तेज हवाओं के कारण राज्य में तापमान में भी गिरावट आई. ठंड फिर से महसूस होने लगी है. प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है.


मध्य प्रदेश के इन जिलों में है ओले गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के शहडोल और होशंगाबाद संभाग समेत रीवा, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, सागर, रायसेन, सीहोर, भोपाल, गुना, दतिया और भिंड जिले में ओले गिरने की संभावना जताई है. इन सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है. भोपाल, सागर, रायसेन, सीहोर जिले के कई स्थानों पर 17 फरवरी की सुबह से ही बारिश जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटों के दौरान यहां बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी.


दोनों राज्यों में 19 फरवरी तक स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी
रायसेन, सागर और नरसिंहपुर जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि अभी मौसम में नमी बनी रहेगी. दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश में 17 फरवरी को बारिश हो सकती है. इसके अलावा 17-19 फरवरी के बीच छत्तीसगढ़ में भी बारिश का पूर्वानुमान है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 19 फरवरी तक स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. रात के तापमान में गिरावट जारी रहने की संभावना है. 


MP के इस मंदिर में लगा सबसे बड़ा घंटा, जानिए कितना है वजन और क्या है खासियत


किसानों के लिए राहत की खबर, कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया बड़ा ऐलान


36 करोड़ का मालिक है ये कुत्ता, जीता है लग्जरी लाइफ, जानिए कैसे मिला 'जैकपॉट'?


WATCH LIVE TV