नई दिल्ली. टेलीविजन की बैटरी को अब जल्दी-जल्दी बदलने की जरूरत नही पड़ेगी. क्योंकि वैज्ञानिकों ने इसका हल निकाल लिया है. जानकारी के मुताबिक दक्षिण कोरिया की एक शीर्ष कंपनी ने एक ऐसा रिमोट तैयार किया है. जो सौर ऊर्जा से संचालित होगा. खास बात यह है कि यह रिमोट घर के अंदर आने वाली सूर्य की किरणों से भी चार्ज हो जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Video: नशे में धुत युवक ने वाहनों पर फेंके पत्थर, कई के टूटे कांच


बैटरी बदलने की झंझट से मिलेगा छुटकारा
बाजार में सौर ऊर्जा से चार्ज होने वाले इस रिमोट के आ जाने से लोगों को बैटरी बदलने की झंझट से छुटकारा तो मिलेगा. साथ ही प्रदुषण पर भी लगाम लगेगा. इसके अलावा यह रिमोट छोटे बच्चों के लिहाज से भी अच्छा रहेगा. क्योंकि अक्सर बैटरी खत्म होने के बाद हम फेंक देते हैं और छोटे बच्चे मुंह में डाल लेते हैं. कई बार यह उनके गले में भी फंस जाता है. 


ग्रोइंग ग्रीन योजना के तहत कंपनी ने बनाया रिमोट
सौर ऊर्जा से चलने वाले इस रिमोट को दक्षिण कोरिया की कंपनी ने 'गोइंग ग्रीन' योजना के तहत बनाया है. जानकारी के मुताबिक इस रिमोट को 'सोलर सेल रिमोट कंट्रोल' कहा जा रहा है. इसमें एक छोटा सौर पैनल लगाया है. जो घर के अंदर-बाहर मौजूद सौर ऊर्जा से चार्ज हो सकेगा. 


लोगों का भा रहा ICE CREAM का इंतजार करता डॉगी, देखें VIDEO


जानकारी के मुताबिक निर्माता कंपनी 2021 में अपनी ईको-फ्रेंडली योजना का विस्तार करते हुए ज्यादातर टेलीविजन सेट के लिए प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल करके रिमोट बनाएगा. साथ ही कंपनी प्रिंटिंग में प्रयुक्त होने वाली तेल आधारित स्याही के इस्तेमाल को खत्म करने के लिए तस्वीरों और टेक्स्ट से भी दूरी बनाएगी.


CM शिवराज का बड़ा फैसला: इन दो विभागों को मिलाकर करेंगे एक, आम लोगों को मिलेगा लाभ  


MP का एक ऐसा गांव जहां कभी पुलिस केस या मुकदमा नहीं हुआ, आपस में सुलझ जाते हैं विवाद​


WATCH LIVE TV-