भोपाल. अब आम आदमी भी शादी, ब्याह जैसे आयोजनों के लिए सरकारी संपत्तियां बुक कर सकेंगे. इस संबंध में केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक पोर्टल www.esampada.mohua.gov.in भी शुरू कर दिया है. जिस पर केंद्र सरकार की तमाम संपत्तियों के बारे में जानकारी दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लव जेहाद बिल के ड्राफ्ट पर शिवराज कैबिनेट की मुहर, 10 साल तक की सजा का है प्रावधान


पोर्टल से कर सकेंगे बुकिंग 
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक सरकारी संपत्तियों के बुक करने की प्रक्रिया की डिटेल्स पोर्टल पर जल्द मुहैया कराया जाएगा. साथ ही पोर्टल पर भुगतान आदि का भी डिटेल्स दिया जाएगा.


आम लोगों की सुविधा के लिए जारी होगा ऐप
सरकारी संपत्तियों को बुक करने में आम लोगों को दिक्कत न हो, इसलिए पोर्टल का मोबाइल ऐप भी जारी किया जाएगा. जहां से लोग सरकारी संपत्तियों को रेंट पर बुक करने की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.


पुरानी वेबसाइट्स होंगी मर्ज
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि संपदा निदेशालय की चार वेबसाइट gpra.nic.in, eawas.nic.in, estates.gov.in, Holidayhomes.nic.in पहले से ही चल रही हैं. लेकिन अब इन वेबसाइट्स को नए वेब पोर्टल में मर्ज कर दिया जाएगा. इसके अलावा नए ऐप में दो मोबाइल ऐप m-Awas और m-Ashoka5 को भी मर्ज कर दिया जाएगा. नए मोबाइल ऐप जल्द जारी किया जाएगा. 


MP के इस शहर में टापू पर टूरिज्म-एडवेंचर स्पोर्ट्स से लेकर तीरंदाजी शूटिंग तक, देखें PICS


पोर्टल से जुड़ी सुविधाएं
1- 40 स्थानों पर 1,09,474 सरकारी सेवा उपलब्ध होगी.
2- 28 स्थानों पर 45 कार्यालय परिसर, यहां 1.25 करोड़ वर्गफीट कार्यालय मिल सकेगा.
3- 62 स्थानों पर 1,176 हॉलिडे होम हैं, जिसे आम लोग बुक कर सकेंगे.
4- अब विज्ञान भवन जैसे स्थलों की भी बुकिंग हो सकेगी.
5- सामाजिक कामों के लिए सरकार के अन्य स्थलों की भी बुकिंग होगी. 


केवल प्यास बुझाने के लिए ही नहीं, इन कारणों से भी जरूरी है पानी


नई व्यवस्था से होगा यह लाभ 
1- एक ही जगह मिलेगा सभी सुविधाओं का लाभ
2- एक क्लिक में मिल सकेगी सेवाओं की रियल टाइम जानकारी
3- नेवीटिक स्पैल से हस्तक्षेपलंदाजी में कमी होगी, साथ ही विस्तार बढ़ेगा.
4- सभी प्रकार के पेमेंट ऑनलाइन जमा हो सकेंगे. 
5- शिकायत दर्ज कराना और दस्तावेज प्रस्तुत करना आसान हो जाएगा.
6- लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.


ये भी पढ़ें-


Jobs: चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में निकली सीधी भर्ती,  67700 रुपए प्रति महीने होगी सैलरी


VIDEO: अपनी 12 बीघा जमीन PM मोदी के नाम करना चाहती है ये 85 वर्षीय महिला, जानें वजह


जब दो गेंहुअन सांपों से भिड़ गई अकेली मुर्गी, VIDEO में देखें फिर क्या हुआ​


Video: शिवराज कैबिनेट ने लव जिहाद बिल के ड्राफ्ट को दी मंजूरी, जानें क्या हैं प्रावधान​


Watch Live TV-